न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): महाराष्ट्र पुलिस ने एक गिरोह को गिरफ्त में लिया है। जो कि पोर्न फिल्म (Porn Film) बनाने से जुड़ा है। इस गिरोह के 9 सदस्यों को पुलिसिया हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है। जो एक पोर्न एक्ट्रैस भी शामिल है। मुंबई पुलिस को लगातार एक हफ़्ते से अश्लील फिल्में बनाने वालों के बारे में खुफ़िया सूचनायें मिल रही थी। जिसके बाद इस दबिश की कार्रवाई को अंज़ाम दिया गया। इसके लिए क्राइम ब्रान्च की विशेष टीम (Special team of Crime Branch) का गठन किया गया।
40 वर्षीय पोर्न फिल्मों के डायरेक्टर को गुप्त सूचना के आधार पर गुजरात के सूरत से धर दबोचा गया। सीनियर अधिकारियों के अनुसार पकड़ गया गिरोह पोर्न फिल्में बनाकर ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म पर रिलीज़िग के लिए बेच देता था। बताया जा रहा है कि गिरोह इस वारदात को बीते एक साल से अंज़ाम दे रहा था। मजिस्ट्रेट (Magistrate) के सामने पेशी होने के बाद इन लोगों को 15 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। बीते हफ़्ते के दौरान मुंबई पुलिस के प्रोपर्टी सेल ने एक बंगले में छापेमारी की थी। जिसके बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।
बंगले में छापेमारी के बाद पुलिस को कई मॉडलों और कलाकारों से जुड़ी तस्वीरों की बरामदगी हुई थी। जिनसे अश्लील फिल्में बनवाकर ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म, वेबसाइट और सोशल मीडिया ऐप अपलोड किया जाता था। शुरूआती दबिश में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। बाद में इन्हीं लोगों की निशानदेही पर गिरोह के दूसरों लोगों की भी धरपकड़ की गयी। धरे गये आरोपियों में फॉरेन प्रोडक्शन हाउस का एक रिप्रेजेंटेटिव (Representative of Foreign Production House) भी शामिल है। पूछताछ के दौरान पोर्न एक्ट्रैस ने दावा किया कि- उसे अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया गया।
इस कार्रवाई में मुंबई पुलिस ने 5.68 लाख रूपये नगद, लैपटॉप, कई मेमौरी कार्ड और छह मोबाइल फोन की बरामदगी की है। एफआईआर में इंफोर्मेशन एंड टैक्नोलॉजी एक्ट, इंडियन पीनल कोर्ट और महिला का अभद्र चित्रण (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं की शामिल किया है। अभी इस मामले में दो प्राथमिकियां दर्ज की गयी है।