नई दिल्ली (डेस्क): फरवरी के महीने को प्यार का महीना मना जाता है और भला हो भी क्यों ना आखिर इस महीने में वेलेंटाइन (Valentine) होता है। जिसका इंतजार कहीं ना कहीं हर प्यार करने वाले शख्स को होता है। अक्सर ऐसा माना जाता है कि इस महीने में इश्क हवाओं में बहने लगता है। अब इसमें कितनी सच्चाई है, फिलहाल तो इसे प्यार करने वालों पर ही छोड़ देना ठीक रहेगा।
कुछ यूं करें घूमने की प्लानिंग
वैसे तो वेलेंटाइन वीक में सभी दिन जरूरी होते हैं, लेकिन इन सभी में सबसे खास दिन वैलेंटाइन्स डे होता है। हर इंसान की इस दिन पर अलग अलग प्लानिंग हो सकती है। इस लिस्ट में सबसे पहली चीज घूमना ही होता है और अब भला हो भी क्यों ना। हर इंसान अपनों के साथ सुकून के दो पल बिताना चाहता है, उन्हें स्पेशल फील (Special feel) कराना चाहता है।
युवा दिल घूमने के लिए अक्सर अच्छी जगह चुनने की समस्या से दो चार होते नज़र आते हैं लेकिन अगर घूमने के लिए राजधानी दिल्ली हो तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता तो चलिए आज आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं। जो आपके वैलेंटाइन्स डे को यादगार और हसीन दिन बना देंगी।
दिल्ली में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर घूमने के लिए बेहतरीन जगहें
हौज खास विलेज़
रोमेंटिक पल को और भी ज्यादा खूबसरत बनाने के लिए हौज खास से अच्छी और कोई जगह नहीं हो सकती। दक्षिण दिल्ली में स्थित हौज़ खास में आसानी से मेट्रो या निजी वाहनों की मदद से पहुँचा जा सकता है। वहीं अगर बात यहां की खूबसूरती को करें तो, ये बेमिसाल है। यहां खाने के फूड कोर्ट्स (Food courts), पार्टी हॉल और साथ में वक़्त बिताने के लिए कई कैफे और क्लब भी मिल जाएंगे।
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज
दिल्ली की ये जगह हमेशा से ही कपल्स की ऑल टाइम फेवरेट रही है। गार्डन ऑफ फाइव सेंस दिल्ली के साकेत के सईद-उल-अजायब में स्थित है। यहां मेट्रो की मदद से आसानी से पहुंचा जा सकता है, साथ ही यहां दिल्ली की भीड़ भाड़ से परे शांति और सुकून के दो पल मिल जाएंगे। यहां अच्छा क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया जा सकता है। यहां आपको खाने पीने की जगह भी आसानी से मिल जाएगी।
लोधी गार्डन
राजधानी के सबसे खूबसूरत गार्डन की बात की जाए और उसमें लोधी गार्डन का नाम ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। सबसे सुंदर गार्डन में से एक लोधी गार्डन, बुजुर्गों के लिए जॉगिंग पार्क, पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थल और युवाओं के लिए सुकून के दो पल बिताने की जगह है। लोधी गार्डन दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में स्थित है। यहां बस, मेट्रो और निजी वाहन की सहायता से पहुँच सकते हैं।
दिल्ली हाट
वैसे तो हाट का मतलब बाज़ार होता है। जहां लोग खरीददारी करने जाते हैं, लेकिन आई एन ए स्थित दिल्ली हाट का हाल इससे थोड़ा जुदा है। जहां एक ओर ये टूरिस्टों का फेवरेट स्पॉट है तो दूसरी और प्यार करने वालों के लिए ये पहली चॉइस है। यहां ना सिर्फ फूड कॉर्नर है, बल्कि शॉपिंग के लिए भी एक परफेक्ट जगह है।
कनॉट प्लेस (सेंट्रल पार्क)
सीपी या कनॉट प्लेस वैलेंटाइन डे पर घूमने के शानदार ऑप्शन के रूप में देखा जाता है। यहां पर आपको घूमने के लिए कई क्लब, कैफे, रेस्त्रां और डिस्को मिल जाते हैं। जो आपके इस खास दिन को एक मेमोरेबल डे में बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले। इसके अलावा यहां का मशहूर सेंट्रल पार्क हमेशा से ही कपल्स का ऑल टाइम फेवरेट रहा है। जो कि टाइम स्पेंड करने का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां पहुँचने का नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है। इसके अलावा बस और प्राइवेट कन्वेंस से भी यहां आसानी से पहुँचा जा सकता है।
ऊपर दिये गये सभी स्पॉट्स वेलेंटाइन डे पर घूमने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। जहां ना सिर्फ कपल्स एक दूसरे के साथ सुकून के दो पल बिता सकते हैं, बल्कि इस खास दिन को ज्यादा बेहतरीन और यादगार भी बना सकते है। साथ ही ट्रेंडी न्यूज़ नेटवर्क की ओर से सभी लवर्स को वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं