बिज़नस डेस्क (मुंबई): सोमवार को सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार भारी उछाल के साथ खुला। सुबह 09:17 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 441.43 अंकों की तेजी के साथ 51,985.73 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (NIFTY) 121.80 अंक की उछाल के साथ 15,285.10 के स्तर पर पहुँच गया। और पढ़ें – आज से LPG के दाम में हुई 50 रूपये की बढ़ोतरी, 769 रूपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर
गौरतलब है कि शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। बता दें कि सेंसेक्स 12.78 अंक उछलकर 51,544.30 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.00 अंक टूटकर 15,163.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
आज सुबह 09:23 बजे सेंसेक्स 470.06 अंक बढ़कर 52,014.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। और पढ़ें – आज से LPG के दाम में हुई 50 रूपये की बढ़ोतरी, 769 रूपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर
निफ्टी बैंक (Nifty Bank) और निफ्टी फिन सर्विसेज (Nifty Fin Servcies) इंडेक्स प्रत्येक में 1.3 प्रतिशत कि बढ़ोत्तरी देखने को मिली, जबकि निफ्टी ऑटो में 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इस बीच, एफएमसीजी (FMCG) और मेटल (Metal) सेक्टर में 0.5 प्रतिशत की तेजी रही। निफ्टी 50 इंडेक्स में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एचडीएफसी (HDFC) और श्री सीमेंट (Shree Cement) शामिल थे, जिनमें ओएनजीसी (ONGC), अदानी पोर्ट्स (Adani Ports), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), कोल इंडिया (Coal India) और बीपीसीएल (BPCL) प्रमुख थे।