एंटरटेनमेंट डेस्क (यामिनी गजपति): भ्रष्टाचार के आरोपों में भले ही लालू प्रसाद (Lalu Yadav) सजायाफ़्ता हो लेकिन आज भी उनका जलवा सियासी गलियारों में कम नहीं हुआ है। मौजूदा राजनीतिक हालातों में वे ही एकमात्र व्यक्ति है, जो पूरे भारत में एक मजबूत विपक्षीय गठबंधन (Strong opposition coalition) की नींव रख सकते हैं। लालू प्रसाद यादव का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए अब उनके जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का नाम होगा लालटेन। इस फिल्म को कर्मशियल सिनेमा और डॉक्यूमेंट्री दोनों विधा को मिलाकर बनाया जायेगा।
इस फिल्म में लालू प्रसाद यादव का किरदार जाने माने कलाकार यश मिश्रा निभायेगें। फिल्म में लालू यादव के करीबी दोस्त का किरदार राव रणविजय निभा रहे है। जो कि बिहार के औरंगाबाद जिले से तालुक्क रखते है। रणविजय के पास हजार से भी ज्यादा धारावाहिक करने का अनुभव है। उनका लंबा समय काम के सिलसिले से मायानगरी मुंबई में बितता है लेकिन उन्हें जब भी मौका मिलता है तो वो अपने गांव-देहात में आकर फुर्सत के कुछ लम्हे गुजरते हैं। हाल ही में उन्होंने स्थानीय समस्याओं पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी। जिसका टाइटल था कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा भानुमती ने कुनबा जोड़ा।
लालटेन में लालू प्रसाद यादव के कई अनछुये पहलुओं को फिल्म में खासतौर से दिखाया जायेगा। फिल्म की कहानी में उनके विद्यार्थी जीवन, देशव्यापी आपातकाल, जेपी आंदोलन सियासत में उनकी एंट्री पर खासतौर से फोकस किया गया है। फिल्म की कहानी के लिए काफी गहराई से रिसर्च की जा रही है। जिसके लिए आरजेडी नेता फिल्म निर्माताओं के संपर्क में है। सूत्रों के हवाले से ये भी सामने आ रहा है कि फिल्मी कहानी के तानेबाने में रणबीर सेना, नक्सली कनेक्शन और लक्ष्मणपुरे बाथे हत्याकांड (Laxmanpur Bathe massacre) के प्रकरणों को भी जोड़ा जा सकता है।