Kisan Andolan: बढ़ती गर्मी देख, किसान जुटे तैयारियों में

न्यूज डेस्क (उर्मि जिनवाल): नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को आज 83 दिन हो गये है। किसान और सरकार बीच अब तक 11वें दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। हालांकि आंदोलनकारी किसानों ने सर्दी तो किसी न किसी तरह काट ही ली, लेकिन अब गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। जिसके मद्देनज़र आंदोलनकारियों ने अब तेज धूप से बचने के लिए भी तैयारियां करना शुरू कर दिया है।

खबरों कि माने तो यूपी गेट पर आंदोनलकारियो के लिए कूलर और पंखे मंगाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके लिए बिजली की व्यवस्था भी की जा रही है। इन सब के बीच आंदोलनकारियों ने ये ऐलान किया की, अगर प्रदर्शन स्थल पर उत्तर प्रदेश विद्युत निगम (Uttar Pradesh Electricity Corporation) उन्हें बिजली का कनेक्शन आबंटित नहीं करता है तो वे आंदोलन स्थल पर जनरेटरों की व्यवस्था कर लेंगे। बिजली कनेक्शन मिलने के हालत में बिल पर आने वाला खर्च किसान कमेटी उठायेगी।

दूसरी ओर आंदोलनकारी किसानों ने 18 फरवरी को रेल रोको अभियान को अंज़ाम देने की घोषणा की है। इस बारे में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मीडिया को बताया कि रेल को सिर्फ स्टेशनों पर ही रोका जायेगा। बीच रास्ते में किसी भी रेल को नहीं रोका जाएगा। ये कवायद 12 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। हरियाणा के रोहतक में सर छोटू के गांव मे उन्होनें विशाल महापंचायत (Mahapanchayat) को संबोधित करते हुए कहा कि हल चलाने वाले किसान किसी के आगे हाथ नहीं फैलायेगें।

रेल रोको अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होनें कहा कि- सभी किसान भाई इंजन पर फूल मालाएं चढ़ाकर रेलो को रोकेंगे और साथ ही 3-4 घंटे तक के लिए यात्रियों को किसानों द्वारा पानी, चाय, नाश्ता जैसी खाने पीने की चीज़े मुहैया करवायी जायेगी। और साथ ही रेल यात्रियों को देश में बढ़ रही मंहगाई के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। इन्हीं सब के साथ ही किसानो को जिन-जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उसके संबंध में यात्रियों को अवगत भी करवाया जाएगा।

किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी हेडक्वार्टर में हाईलेवल मीटिंग

किसान आंदोलन के मुद्दे को सुलझाने के लिए दिल्ली के दीनदयाल मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय पर विशेष बैठक बुलाई गयी है। इस बैठक में जेपी नड्डा, कृषि मंत्री और कई अहम् नेताओं को बुलाया गया है। इस बैठक में किसान आंदोलन को लेकर बने गतिरोध को खत्म करने पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। खब़र लिखे जाने तक बैठक जारी थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More