एंटरटेनमेंट डेस्क (ज्योति): छोटे पर्दे की जानीमानी एक्ट्रेस संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) की फैन फॉलोइंग किसी से पीछे नहीं है। संजीदा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और हसीन तस्वीरे शेयर करती रहती है, उनका ये अंदाज फैंस को बहुत भाता है। ये भी पढ़ें – आज़ादी के बाद पहली बार होगी, महिला को फांसी
वहीं एक बार फिर संजीदा ने सोशल मीडिया पर मानो आग ही लगा दी हो। ऐक्ट्रिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमे वो एक व्हाइट ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रही है। तस्वीर में संजीदा के बिखरे हुए बाल चार चांद लगा रहे है।
बात करे संजीदा के कैरियर की तो इन दिनों ये हसीना काफी फेम बटोर रही है। हाल ही में उनका एक नया सॉन्ग “Saiyan” रिलीज हुआ है जिस पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। संजीदा का ये गाना अभी तक 10 मिलिन व्यूज पार कर चुका है जिसकी खुशी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
संजीदा का ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है और फैंस की वाह वाह भी बटोर रहा है। ये भी पढ़ें – आज़ादी के बाद पहली बार होगी, महिला को फांसी
गौरतलब है कि संजीदा का एक्टिंग कैरियर ‘क्या होगा निम्मो का’ (Kya Hoga Nimmo Ka) से शुरू हुआ इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे के कई हिट शोज में भी काम किया।
आपको बता दे की संजीदा ‘ बागबान (Baghban), पंख (Pankh), नवाबजादे (Nawabjaade), जैसे फिल्मों में भी काम कर चुकी है और इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई तैश (Taish) में भी अपना जलवा बेखेर चुकी है।