न्यूज डेस्क (ज्योति): बीते दिन बुधवार को राजधानी दिल्ली में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) की पुण्य तिथि के मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के कार्यालय में आयोजित किया गया। जहां बिगार के महान विचारक कर्पूरी ठाकुर के समाज को दिये अतुल्यनीय योगदान को याद किया गया। कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे। अपने कार्यकाल (Tenure) के दौरान पिछड़े वर्गों के विकास के लिए उन्होनें बहुत से कार्य किये।
इस मौके पर अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हरी ओम डेढ़ा ने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि- वक़्त की जरूरत है कि हम सभी एकजुट होकर समाज की बेहतरी के लिए काम करे। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग लोगों के साथ मिलकर लगातार समाज के उत्थान (Regeneration of society) के लिए कार्य करता रहेगा। इसके साथ ही उन्होनें दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए किए जा रहे कामों का भी जिक्र किया।
अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य हरीश चौधरी ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया और इस कार्यक्रम में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आये अलग-अलग समाज के सदस्य भी कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए।