Tech: WhatsApp को टक्कर देने आया भारत सरकार का स्वदेशी “Sandes App”, जानिए कैसे करें डाउनलोड

टेक्नोलॉजी डेस्क (न्यूज़ डेस्क): व्हाट्सएप और अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के विकल्प के तौर पर भारत सरकार के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा संदेस ऐप (Sandes App) लॉन्च किया गया है। नया प्लेटफ़ॉर्म मौजूदा सरकारी इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम (GIMS) का अपग्रेड version है जो कि सरकारी अधिकारियों को व्हाट्सएप जैसी संचार ऐप प्रदान करने के लिए विकसित किया गया था।

वर्तमान समय में संदेस ऐप का इस्तेमाल सरकारी अधिकारी और व्यक्तिगत उपयोगकर्ता दोनों कर सकते हैं। बता दें कि इसमें साइन अप के लिए मोबाइल नंबर या सरकारी ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है। एक बार साइन अप करने के बाद, उपयोगकर्ता संदेश भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं साथ ही नए समूहभी बना सकते हैं या मल्टीमीडिया सामग्री जैसे चित्र और वीडियो भेज सकते हैं।

वैसे तो पिछले कुछ सालों में व्हाट्सऐप (WhatsApp) एक ऐसा messaging ऐप बन कर सामने आया है जिसका सबसे ज्यादा उपयोग किया गया लेकिन बात जब व्हाट्सऐप की प्राईवेसी पॉलिसी (WhatsApp Privacy Policy) में बदलाव की आई तो एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। यूज़र्स ने पालिसी में बदलाव को लेकर बेहद आपति जताई।

व्हाट्सऐप की नई प्राईवेसी पॉलिसी को लेकर ढेरों सवाल खड़े होने लगे जिसके चलते यूज़र्स इस app का विकल्प तलाशने शुरू कर दिए। कुछ लोगो ने व्हाट्सएप के विकल्प के तौर पर सिग्नल ऐप (Signal App) को चुना तो कुछ लोगो ने टेलीग्राम (Telegram) को चुना।

गौरतलब है कि व्हाट्सऐप ने अपने यूज़र्स को नई प्राइवेसी पालिसी को अपनाने के लिए 15 फ़रवरी तक का वक्त किया था। मैसेजिंग ऐप द्वारा दिए गये निर्देश के अनुसार ये कहा गया था कि यदि यूज़र्स इस पालिसी को नही अपनाते है तो 15 फ़रवरी के बाद उनका अकाउंट निःरस्त कर दिया जायेगा। फिलहाल बढ़ते विवाद के बीच, कंपनी ने इस तारीख को बढाकर अब 15 मई कर दिया है।

व्हाट्सऐप की प्राइवेसी के मामले को गंभीरता से लेते हुए मोदी सरकार ने “संदेश” ऐप तैयार करवाया था। शुरुआत में इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल सरकारी कर्माचारीयों द्वारा ही किया जा सकता था लेकिन अब ऐप के सफल टेस्ट के बाद अब इसे आम जनता के लिए भी खोल दिया गया है।

ऐप स्टोर पर लॉन्च हो गया है संदेश ऐप

मोदी सरकार ने संदेश ऐप को आम जनता के लिए लॉन्च कर दिया है। इस ऐप को IoS के साथ Android फोन में भी डॉउनलोड कर सकते है। फिलहाल android फोन यूजर्स सिर्फ gims.gov.in वेबसाइट के जरिये “संदेश” ऐप को APK File को डॉउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है,क्योकि संदेश ऐप फिलहाल Google Play Store पर नही दिख रहा है। लेकिन इस ऐप को Apple App Store पर रिलीज कर दिया गया है। कोई भी IoS यूज़र इस ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकता है।

WhatsApp vs Sandes

वैसे तो दोनों ही app में काफी समानताएं है लेकिन कुछ खास और दिलचस्प अंतर भी है। आइये जानते है कि दोनों app एक-दूसरे से कैसे है अलग –

  • WhatsApp और Sandes App का सबसे बड़ा अंतर ये है कि संदेस को फ़ोन नंबर के साथ-साथ @gov.in email ID से भी लॉग इन किया जा सकता है लेकिन फिलहाल इमेल ID से लॉग इन करने कि सुविधा WhatsApp पर उपलब्ध नही है। हालाँकि ये सुविधा केवल सरकारी अधिकारीयों को ही मील पायेगी और आम जनता इमेल ID से फिलहाल लॉग इन नही कर सकेंगे।
  • अभी तक केवल माइक्रोब्लोग्गिं साइट्स जैसे ट्विटर, फेसबुक और instagram जिसे ही कुछ प्लेटफार्म है जो अकाउंट वेरिफिकेशन की सुविधा देते है लेकिन ये सुविधा अब संदेस यूज़र्स को मिल सकेगी। फिलहाल इस सुविधा का फ़ायदा भी केवल सरकारी अधिकारी ही उठा पाएंगे।
  • संदेस app पर आपको बैकअप लेकर कहीं भी स्टोर करने कि सुविधा दी गई है जो कि WhatsApp से पूरी तरह से अलग है क्यूंकि WhatsApp एंड्राइड यूजर को केवल गूगल ड्राइव और IoS यूजर को iCloud में बैकअप स्टोर करने की सुविधा देता है।
  • अब अगर बात करे एक ऐसी सुविधा की जो केवल आपको WhatsApp पर ही मिल सकती है तो वो है कि WhatsApp Users जब चाहे तब अपना अकाउंट बिना डिलीट किये फ़ोन नंबर बदल सकते है लेकिन Sandes Users के लिए ये सुविधा फिलहाल उपलब्ध नही है।


बेहरहाल अब देखना यह होगा कि क्या संदेश ऐप व्हाट्सएप की जगह ले पाएगा या नहीं?

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More