BJP ने आयोजित की राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक, चुनावों पर बनेगी मजबूत रणनीति

नई दिल्ली (जया मजूमदार): भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिवों (संगठन) की बैठक पार्टी मुख्यालय में चल रही है। बैठक में बीएल संतोष भी शामिल है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सभी राज्यों के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। जहां सभी महासचिवों अपने संबंधित राज्यों में किये जा रहे संगठनात्मक कार्यों के बारे में उन्हें अवगत करवायेगें।

इस मौके पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि- इसके पीछे ये विचार है कि, विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए हम कितने तैयार हैं? इसका बात का जायजा लेने के साथ नागरिक चुनावों और उपचुनावों पर खास ध्यान बैठक में दिया गया। हम अपने हाथ से कोई भी चुनाव नहीं जाने देना चाहते।

पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ, भाजपा इन राज्यों में अपने पांव तेजी से पसारने की तैयारी में है। कई भाजपायी वरिष्ठ नेताओं को लगता है कि असम के अलावा, जहां-जहां भी भाजपा की अगुवाई वाली सरकार है, वहां एक बार फिर से भाजपा का परचम लहराये। मौके को भांपते हुए आगामी चार राज्यों के विधानसभाओं चुनावों (Assemblies elections) में भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंककर तेजी से उभरना चाहती है।

भाजपा प्रमुख महासचिवों के साथ हुई बातचीत के बाद अगले कुछ महीनों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति को बेहतर तरीके से ज़मीनी हकीकत में बदलने की उम्मीद रखते है। 21 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर (NDMC Convention Center) में भाजपा के कई पदाधिकारियों को संबोधित किया जाने के आसार है।

पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में पार्टी प्रमुख द्वारा राज्यों और उनकी इकाइयों की समीक्षा बैठकें भी होंगी। कोरोना महामारी के दौरान लगने वाले लॉकडाउन के बाद ये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई वाली पहली बैठक है, जहां पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More