टेक्नोलॉजी डेस्क (उर्मिला): बीते दिनों व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में कुछ परिवर्तन किए थे जिसके चलते यह एक चर्चा का विषय बन गया था और हजारों की संख्या में लोगो ने व्हाट्स ऐप को छोड़ने का फ़ैसला भी कर लिया था। लोग टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐपो की तरफ शिफ्ट होने लगे, इसी को देखते हुए व्हाट्स ऐप ने उस अपडेट को फिलहाल के लिए टालने का फ़ैसला कर लिया है। ये भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने Banks को लॉकर से जुडें Regulation लाने का दिया आदेश
बता दें व्हाट्सऐप ने यूज़र्स के माइग्रेशन को देखते हुए, ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से उन प्राइवेट पॉलिसी (privacy policy) के बारे में लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया, जिसकी वजह से यह हलचल मची हुई थी, खास तौर पर भारत में।
हालांकि फिर एक बार व्हाट्स ऐप अपनी नई पॉलिसी को लेकर यूजर्स के सामने आया है। नई पॉलिसी को लेकर लोगो मे किसी भी प्रकार का भ्रम ना फैले, इसीलिए वॉट्सऐप के हेड ने खुद एक वीडियो बनाया। कंपनी ने अपनी पॉलिसी को अबकी बार ज्यादा समझाने की कोशिश की है।
व्हाट्सऐप के सीईओ यानी विल कैथकार्ट ने एक वीडियो साझा किया जिसमे वे व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी के बारे में बताते हुए नज़र आ रहे है । ये भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने Banks को लॉकर से जुडें Regulation लाने का दिया आदेश
व्हाट्सऐप ने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों को ये बताया कि कंपनी लोगो का लिमिटेड डेटा लेती जरूर है, लेकिन उसी के साथ ही कम्पनी विश्वसनीयता दिखाती भी है। वैसे वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में दूसरे ऐप्स के बारे में भी बात भी की, लेकिन उसने किसी खास ऐप का नाम नहीं लिया।
बीते दिनों कंपनी ने कई यूजर्स से नई पॉलिसी से संबंध में फीडबैक भी लिए थे, जिससे की उनकी बात ठीक से या ओर बेहतर तरीके से सुनी जा सके।
आम जनता पर पर क्या पड़ेगा नई पॉलिसी का प्रभाव
- बता दें कि व्हाट्सऐप ने एक फुल पेज का ऐड दिया और जनता को विश्वास दिलाया कि नई पॉलिसी यूजर्स की प्रावेसी के साथ कोई समझौता नहीं करेगी।
- फिलहाल वॉट्सऐप ने जो पॉलिसी में बदलाव किया थे वो सब उसी तरह रहेंगे उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।
- हालांकि देखा जायें तो वॉट्सऐप ने अपने कदम पीछे नहीं खीचेंरे है, सिर्फ लोगों को इसके बारे में जानकारी दी है।
- वैसे आने वाले कुछ हफ्तों में व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को नई पॉलिसी की समीक्षा करने का मौका देगा साथ ही ऐप पर कुछ यूजर्स को एक छोटा सा बैनर दिखेगा, जहां से इस पॉलिसी के बारे में जानकारी मिल सकेंगी, ऐसा ऑप्शन पहले नहीं था।
- व्हाट्सऐप में रिव्यू पर टैप करके आप नई पॉलिसी को पढ़ पाएंगे।
- कंपनी ने इस अपडेट में बताया कि लोगों के वॉट्सऐप पर हुई बातचीत की प्राइवेसी में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा। ये भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने Banks को लॉकर से जुडें Regulation लाने का दिया आदेश
- कंपनी ने आगे बताया कि ये ऑप्शन सिर्फ और सिर्फ बिजनेस फीचर के बारे में ही है जो बिजनेस में होने वाले कम्यूनिकेशन को सिक्योर बनाएगा और सभी के लिए आसान भी बनाएगा।
- व्हाट्सऐप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि व्हाट्स ऐप बिजनेस के जरिए एक नया तरीका अपना रही है, जिससे चैटिंग ही नही बल्कि खरीदारी भी की जा सकेगी। यह फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल होगा।
- व्हाट्सऐप में पर्सनल मैसेज पहले की तरह पर्सनल ही बने रहेंगे।
- कंपनी ने अपने नए ब्लॉग पोस्ट में इस बात पर ज्यादा वजन डालते हुए कहा कि व्हाट्स ऐप सभी लोगो के लिए फ्री है।
- प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग बिजनेस से जुड़ी वॉट्सऐप चैट करते हैं क्योंकि उन्हें कॉल करके ऑर्डर प्लेस करने से वॉट्सऐप ज्यादा आसान लगता है।
- वैसे देखा जायें तो व्हाट्सऐप ने बिना किसी का नाम लिए टेलीग्राम (Telegram) और सिग्नल (Signal) जैसे ऐप्स पर वार किया हैं। व्हाट्स ऐप ने कहा कि कंपनी यह जानती है कि कुछ ऐप्स ऐसा कहते हैं कि उनकी सर्विस ज्यादा अच्छी है क्योंकि वो व्हाट्सऐप की तुलना में कम डेटा यूज करते है।
- व्हाट्स ऐप ने इसी पर प्रहार करते हुए कहा कि ये भले ही वॉट्सऐप यूजर का डेटा ज्यादा लेता हो, लेकिन वह विश्वसनीय भी है।
- कंपनी ने इस बात पर ज्यादा जोर देते हुए कहा कि लोग ऐसे ऐप्स को ज्यादा पसंद करते हैं जो सेफ ही नही बल्कि विश्वसनीय भी हो, भले ही वह ज्यादा डेटा लेते हो। ये भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने Banks को लॉकर से जुडें Regulation लाने का दिया आदेश