Live Updates Gujarat Municipal Election Result 2021: बीजेपी की धमाकेदार जीत, कांग्रेस ने जीती 37 सीटे और आम आदमी पार्टी ने भी दिखाया दमखम

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): गुजरात निकाय चुनाव के नतीजे (Gujarat Municipal Election Result) धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। अभी तक के आए नतीजों के मुताबिक बीजेपी ने 294 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 37 सीटें ही आ पायी। इस बीच सबसे खास रहा आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन। जिन्होंने पहली बार में ही इन चुनावों में 23 सीटों पर जीत हासिल की। मतदान की गिनती शुरू होते ही बीजेपी ने लगातार बढ़त बनाये रखी। हाल ही में संपन्न हुए हैदराबाद, पंजाब और जम्मू कश्मीर चुनाव के बाद सभी की नज़रें गुजरात निकाय चुनावों (Gujarat civic elections) पर लगी हुई थी।

गौरतलब है कि गुजरात में कुल 6 म्युनिसिपल काउंसिल (सूरत, बड़ोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर और भावगनर) है। जिनके लिए बीते रविवार 40.1% मतदान हुआ था। इन निकाय चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी चुनावी ताल ठोंकी। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि- जिस तरह से मतदाताओं ने भाजपा को भारी जनादेश दिया है। हम उनके फैसले को सही साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। गुजरात में भाजपा के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी (Anti-incumbency) कहीं भी नहीं है। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस जीत के सच्चे हकदार हैं। उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद।

नतीजे आते ही सूरत सिटी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाबू रायका ने पार्टी की करारी हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि उनकी अगुवाई में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रही। इन चुनावों में कई दिग्गज़ चेहरों को भारी हार का सामना करना पड़ा। जिनमें कांग्रेस नेता चिराग जावेरी को वडोदरा से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद से एआईएमआईएम ने चार सीटें जीतकर अपनी धमक का अहसास करवाया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More