एंटरटेनमेंट डेस्क (मिताली): अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) ऐसे एक्टर है, जिन्होने एक से बढ़कर एक फिल्मों के जरिए लोगों को अपना दीवाना बना लिया। बता दें कि अभिषेक ने अपनी फिल्म “दसवी” का अनोखा लुक फैंस के साथ शेयर किया। इसी वज़ह से वो काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस लुक में वो काफी दंबग दिख रहे है। अपने इस अनोखे अन्दाज़ में वो काफी अलग लग रहे है। इतना ही नहीं उन्होनें अपनी इस फिल्म के कई कैरेक्टर पोस्टर (Character poster) भी रिलीज किए।
इसके साथ ही उन्होनें फिल्म में अपने कैरेक्टर गंगा राम चौधरी से फैंस को इन्टरड्यूस करवाया। उन्होनें ट्विटकर लिखा कि “मिलिए गंगाराम चौधरी से” साथ ही फैंस को फिल्म शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी।
फिल्म में अभिनेता अभिषेक के साथ एक्ट्रेस यामी गौतम और निमरत कौर भी दिखाई देंगी। तीनों कलाकार के बेहतरीन कैरेक्टर पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक दबंग नेता के किरदार मे दिखाई देंगे।
गौरतलब है कि फिल्म की शुरूआत जेल के अंदर होती है। जिसमें जेल प्रशासन (Jail administration) एक कैदी के जीवन में बदलाव लाने की कोशिश करते है। कैदी में समय के साथ बदलाव आ जाता है। वो अनुशासन में रहना सीखता है। इसी तरह नेता कैदी दसवीं क्लास जेल से पास करके एक अच्छे नागरिक की तरह जेल से बाहर निकलकर बेहतरीन ज़िन्दगी बीतता है।
फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा कर रहे हैं। वहीं यामी गौतम ज्योति देसवाल के पुलिस कॉप का किरदार निभा रही हैं। निमरत कौर विमला देवी की भूमिका में नजर आयेगी। बहरहाल अब देखना ये है कि अभिषेक की ये फिल्म परदे पर क्या कमाल दिखा पाती है।