एंटरटेनमेंट डेस्क (उर्मिला जिनवाल): कॉमेडी जगत के जाने माने अभिनेता सुनील ग्रोवर (Comedian Sunil Grover) जो अपने किरदारों (डॉ.मशहूर गुलाटी, गुत्थी, रिंकू भाभी) के नाम से काफी चर्चित है और अपने इन किरदारों को वजह से ही वो चर्चा में बने रहते है।
आपने इस किरदारों को सोनी टीवी के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में जरूर देखा होगा। जो लोगो से अपने इन किरदार को लेकर खूब तारीफें बटोरते नज़र आते है लेकिन कुछ चल रहे विवादों के कारण गुत्थी ने इस शो से मुंह मोड़ लिया। ‘द कपिल शर्मा शो’ को छोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर को लेकर लगातार ये खबरें सोशल मीडिया (social media) पर बनी हुई है कि वो अब क्या कर रहे है?
फिलहाल उन्होंने जो सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किये है, उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि वो कोई प्रोफेशनली काम नहीं कर रहे। डॉ.मशहूर गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर द्वारा इंस्टा पर शेयर की गई। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि वो एक दुकान पर खड़े जूस बेक रहे है और दुकानदार को संतरे छिलने का तरीका भी बता रहे है।
दूसरी वीडियो में आप देख सकते है कि वो एक पतंग की दुकान पर खड़े पतंग बेच रहे है और उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘ Chakko Chakko! I love my customer’।
अब बात करते है तीसरी वीडियो की, तो उसमे सुनील ग्रोवर सड़क के किनारे खड़े एक रेहड़ी पर छोले-कुल्चे बेचते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वो कैसे छोले-कुल्चे बेच रहे है और साथ ही कैसे अपने हाथों से लोगों को छोले-कुल्चे देते हुए भी नजर आये।
अगर हम नज़र दौड़ाये चौथे वीडियो पर तो उसमें देखा जा सकता है कि वो रोटी सब्जी बना ही नहीं रहे हैं, बल्कि बेचते हुए भी नज़र आ रहे है और वो इस वीडियो के कैप्शन में लिखते है कि ‘My Dream Profession during winters’।
सुनील ग्रोवर के इन विडियोज़ को फैंस काफ़ी पसंद कर रहे है और बता दे कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं। हाल ही में अमेजॉन प्राइम (Amazon prime) पर रिलीज़ बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’ में सुनील ग्रोवर नज़र आए थे। जिसमें उन्होंने पहली बार कॉमेडी जगत से हटकर एक सीरियस रोल अदा किया था। जिसको फैंस ने काफ़ी पसंद किया। वैसे देखा जाये तो सुनील अपनी तारीफें करवाने का कोई मौका नहीं छोड़ते और आये दिन वो किसी न किसी बात को लेकर फिर सुर्खियों में आ जाते है।