स्पोट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test Match) के बारे में माना जाता है कि, ये सीमरों के पक्ष में ज़्यादा जाता है। हाल ही में दो दिनों के भीतर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराने के बाद पूरे मैच का सीन बदल दिया। मैच की तस्वीर स्पिनरों ने बदली, जहां उन्होनें सबसे ज़्यादा विकेट झटके। भारतीय स्पिनरों ने दो दिवसीय टेस्ट मैच कुल 19 विकेट चटकाये। टेस्ट मैच बीते 25 फरवरी को खत्म हो गया। इस दौरान एक्सर पटेल ने अंडर द बेल्ट छह विकेट हासिल किए, जबकि रवि अश्विन ने तीन विकेट लिए, और आखिरी में वाशिंगटन सुंदर को सिर्फ तीन गेदें फेंकने का मौका मिला।
स्पिनर जसप्रीत बुमराह सहित भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को खेल की दूसरी पारी में एक भी ओवर नहीं फेंकना पड़ा। बुमराह ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल छह ओवर फेंके और कोई विकेट नहीं लिया। ये देखने में आया कि बुमराह ने तीसरे टेस्ट में ही वर्कलोड मैनेजमेंट (Workload management) की बात कही थी। जहाँ उन्होंने अपना ज़्यादातर वक़्त गेंदबाजी के बिना मैदान पर बिताया।
इसी बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा- बुमराह ने कहा कि मैं खेल खेलते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट कर रहा हूँ और ईशी (इशांत शर्मा) ने कहा ‘मैं अपना सौवां खेल खेल रहा हूं। इस दौरान वाशिंगटन सुंदर खुश था कि उसे पूरे खेल में तीन गेंदें मिलीं। उसे बल्लेबाज़ी करने का भी मौका नहीं मिला। मैं कभी किसी ऐसे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहा। जहां चीज़ें इतनी तेजा से बदलती है।
इसलिए जब बुमराह ने कहा कि वो कुछ निजी कारणों से चौथे टेस्ट के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, तो बीसीसीआई ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया। इस मुद्दे पर बीसीसीआई ने कहा, जसप्रीत बुमराह ने व्यक्तिगत कारणों से चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पायेगा। जिसके लिए उन्होनें बोर्ड से दरख्वास्त की है। जिसके बाद उनकी गुज़ारिश को माना लिया गया।
अब चौथे टेस्ट के लिए टीम सिलेक्शन प्रोसिज़र का वो हिस्सा नहीं होगें। भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 की बढ़त ले ली है, और चौथें मैच का नतीजा तय करेगा कि मेन इन ब्लू (Men in blue) को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अंतिम स्थान मिलेगा या नहीं?