न्यूज़ डेस्क (चेन्नई): चेन्नई में इनकम टैक्स कि चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है जहाँ आयकर विभाग (Income Tax Department) ने रेड के दौरान 220 करोड़ रूपये की अघोषित आय बरामद की है। ये भी पढ़ें – मुर्गें ने किया अपने मालिक का Murder, अब अदालत में होगी पेशी
दरअसल चेन्नई में स्थित एक जानी-मानी टाइल्स और सैनिटरीवेयर निर्माता कंपनी पर आयकर विभाग द्वारा 26 फरवरी को छापा मारा गया जिसके बाद उस कंपनी से लगभग 220 करोड़ रुपये की अघोषित आय कि जानकारी प्राप्त हुई है। इतना ही नहीं आयकर विभाग ने तमिलनाडु, गुजरात और कोलकाता में कुल 20 परिसरों की तलाशी ली है।
सीबीडीटी (CBDT) ने अपने एक बयान में कहा कि टाइल्स और सैनिटरीवेयर के निर्माण और बिक्री के कारोबार में लगे ग्रुप पर छापे मारने के दौरान 8.30 करोड़ रुपये की नकद रकम भी जब्त की गई है। बता दें कि कंपनी का दक्षिण भारत में टाइल्स व्यवसाय में बहुत बड़ा नेटवर्क है। ये भी पढ़ें – मुर्गें ने किया अपने मालिक का Murder, अब अदालत में होगी पेशी
गौरतलब है कि छांनबीन के दौरान, एक रोचक बात सामने आई है जिसमें पता चला कि टाइलों की काफी बड़ी मात्रा में खरीद और बिक्री की जाती थी लेकिन वहीँ कारोबार का कोई लेखा-जोखा नही रखा गया था। इससे साफ़ हो जाता है कि सामान की गैर-कानूनी खरीद और बिक्री के कारण भारी मात्र में टैक्स कि चोरी भी की जा रही थी।
सीटीबीटी ने बताया कि कंपनी का सारा कारोबार एक गुप्त कार्यालय चल रहा था। इस गुप्त कार्यालय में गैर-कानूनी खरीद और बिक्री के विवरण का पता लगाया गया है जिसका पूरा हिसाब-किताब क्लाउड में बनाए गए सॉफ्टवेयर में रखा जा रहा था। सीटीबीटी के एक बयान में कहा कि कंपनी के लेनदेन का हिसाब 50 प्रतिशत भई-खाते से बाहर था।
सीबीडीटी ने कंपनी के “पिछले कारोबार को देखते हुए, तक़रीबन 120 करोड़ रूपये आय के दमन की आशंका जाताई है। साथ ही सीबीडीटी ने कहा कि समूह के द्वारा शेल कंपनियों के जरिए प्रीमियम के रूप में पेश की गई अघोषित आय 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है, अभी तक की कुल अघोषित आय 220 करोड़ रुपये है।”
सीबीडीटी, कर विभाग के लिए नीति तैयार करता है, साथ ही मतदाताओं को प्रभावित करने में धन की भूमिका की जांच करने के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया है। ये भी पढ़ें – मुर्गें ने किया अपने मालिक का Murder, अब अदालत में होगी पेशी
फिलहाल आयकर विभाग तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी मामले की छानबीन के लिए छापेमारी कर रही है।