एंटरटेनमेंट देसज (दीक्षा गुप्ता): बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) जल्द ही नई मूवी धमाका (Dhamaka) में कुछ नया धमाका करते हुए नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज़ होगी, जिसकी जानकारी हाल ही में टीजर पोस्ट करते हुए कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की है। कार्तिक इस मूवी में एक टीवी एंकर का किरदार निभाते हुए नजर आऐंगे। ये भी पढ़ें -Rahul Gandhi ने इंदिरा गाँधी द्वारा लगाईं गई Emergency को माना बड़ी ‘भूल’, RSS पर भी किया हमला
टीज़र में कार्तिक दिख रहें हैं परेशान
कार्तिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए लिखा ‘ मैं हूं अर्जुन पाठक। मैं जो भी कहूँगा सच कहूँगा!’ टीजर में अमृता सुभाष और विश्वजीत प्रधान अहम किरदारों में नजर आएँगे।
फिल्म का फिल्म का निर्देशन राम माधवानी (Ram Madhvani) ने किया है जो अपने अलगअंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। माधवानी पिछले साल आई वेब सीरीज़ आर्य और फिल्म नीरजा का भी निर्देशन कर चुके हैं। जैसा कि टीज़र में दिख रहा है कि कार्तिक काफी परेशान हैं, और वो लाइव शो के लिए लगातार मना कर रहे हैं साथ ही गुस्सा भी दिखा रहे हैं। लेकिन उनकी टीम मेंबर अमृता सुभाष उन्हें ज़ोर देकर उन्हें बार-बार लाइंस रीड करवाती हुई नज़र आ रही हैं। ये भी पढ़ें -Rahul Gandhi ने इंदिरा गाँधी द्वारा लगाईं गई Emergency को माना बड़ी ‘भूल’, RSS पर भी किया हमला
नेटफ्लिक्स ने ट्वीट कर जानकारी दी
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ट्वीटर हैंडल के ज़रिए इस वेब सीरीज की रिलीज़ की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि ‘हम ब्रेकिंग न्यूज़ देने के लिए इस प्रोग्राम को इंटरप्ट कर बता रहें हैं। परेशान हो चुके एक एक्स टीवी एंकर, एक बम धमाके की धमकी और एक ऐसी फ़िल्म के बारे में बताकर जो आपके दिमाग की बत्ती जला देगी।’ इसके साथ नेटफ्लिक्स इंडिया ने टीज़र को भी शेयर किया है।
अगर बात कार्तिक के वर्क फ्रंट की करें तो इनका करियर एक दम गति से चल रहा है। नवंबर 2021 में कार्तिक की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 आने वाली है। जो 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा पिछले साल कार्तिक की लव आज कल आई थी, जिसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan) लीड में दिखाई दीं थीं। वहीं इससे पहले पति, पत्नी और वो, और लुका–छुपी भी बॉक्स ऑफ़िस पर सफल रही थी। ये भी पढ़ें -Rahul Gandhi ने इंदिरा गाँधी द्वारा लगाईं गई Emergency को माना बड़ी ‘भूल’, RSS पर भी किया हमला