LIVE शो के दौरान रेडियो पर एक कॉलर ने PM Modi की माँ को दी ‘गाली’, देखें video

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): बीबीसी एशियन नेटवर्क (BBC Asian Network) के ‘बिग डिबेट’ (Big Debate) रेडियो शो के एक एपिसोड के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की माँ के खिलाफ शो में अपशब्द बोलने का मामला सामने आया है। इस शो में पीएम मोदी की माँ के लिए बोले गये आपतिजनक शब्दों का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से viral भी हो रहा है। ये भी पढ़ें – MCD उपचुनावों में AAP का दबदबा, कार्यकर्ताओं ने लगाया ‘जय श्री राम’ का नारा

दरअसल बीबीसी पर रेडियो शो के दौरान ब्रिटेन में सिखों और भारतीयों के खिलाफ नस्लवाद के बारे में बहस चल रही थी। इसी बहस के दौरान भारत सरकार द्वारा पारित तीन कृषि सुधार कानूनों के चलते पिछले लबे समय से दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शन की ओर चर्चा बढ़ गई। शो के दौरान, कॉल करने वालों में से एक ने पीएम मोदी की मां, हीराबेन मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोले।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर साझा किया गया था और कई यूज़र्स ने पोस्ट के बारे में टिप्पणी भी की। कई लोगों ने रेडियो शो होस्ट के साथ-साथ संगठन को भी इस टिप्पणी पर आपत्ति नहीं जताने और उसे बढ़ावा देने के लिए निंदा भी की।

बता दें कि पिछले साल सितंबर में लागू तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी देने के लिए हजारों किसान, जो ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं, लगभग तीन महीने से दिल्ली सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। ये भी पढ़ें – MCD उपचुनावों में AAP का दबदबा, कार्यकर्ताओं ने लगाया ‘जय श्री राम’ का नारा

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More