एंटरटेनमेंट डेस्क (मिताली): फिल्म जगत की जानीमानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। इस बार मामला जीन्स के एक विज्ञापन से जुदा हुआ है। बता दें कि इस एड पर फेमस हॉलीवुड स्क्रीनराइटर और ‘ये बैले’ की डायरेक्टर सोनी तारपोरेवाला ने चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। ये भी पढ़ें – तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर पड़ी Income Tax की रेड
दरअसल यह पूरा मामला विज्ञापन के सेट से जुड़ा हुआ है। ‘ये बैले’ की डायरेक्टर ने दावा करते हुए कहा कि जींस की एड का पूरा सेट उनकी मूवी “ये बैले” के सेट जैसा है। इसी वजह से सोनी तारपोरेवाला ने एड के मेकर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉमस के जरिए खूब खरी – खोटी भी सुना चूकी हैं और वह अभी भी एड के सेट को लेकर काफी गुस्से में हैं। इस विवाद के चलते रुपिन सूचक, जो कि एड के प्रोडक्शन डिजाइनर है, उन्होंने इस बात को स्वीकार भी कर लिया है।
इतना ही नहीं हॉलीवुड की डायरेक्टर सोनी ने अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए अपने इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया और उन्होंने लिखा- कि ‘कुछ दिनों पहले ही Cindy Jourdain ने मेरा ध्यान इस एड की तरफ किया। मैं इस एड में हमारे ये बैले डांस स्टूडियो के सेट को देखकर चौक गई। क्योंकि इस सेट का कॉन्सेप्ट और निर्माण शैलजा शर्मा ने एक खाली जगह पर खुद से किया था और कुछ समय बाद इसे नष्ट कर दिया गया था। साथ ही सोनी का इल्ज़ाम है कि जींस विज्ञापन की डायरेक्टर Nadia Marquard Otzen ने “ये बैले” देखी और तय कर लिया कि मूवी के सेट से जुड़ी हर डीटेल को चोरी कर लेंगी’।
सोनी ने आगे लिखा कि ‘क्या ब्रैंड और डायरेक्टर को इस बात का कभी ख्याल आया कि वह ये सब बिना permission के कर रहे है? और इतना ही नही बल्कि इसे अपने क्रिएटिव कार्य की तरह पेश भी कर रहे हैं? ये किसी तरह की ट्रिब्यूट नहीं है बल्कि ये होशयारी से की गई चोरी है! सोनी ने पोस्ट के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जींस के एड से जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।
हॉलीवुड डायरेक्टर सोनी के द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर अब विज्ञापन के प्रोडक्शन डिजाइनर रुपिन का जवाब सामने आया है। रुपिन का कहना है कि इस एड की डायरेक्टर Nadia Marquard Otzen ने ऐसा करने के लिए बोला था। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा- ‘हां हमने किया है, असल में हमारी डायरेक्टर ऐसा ही चाहती थीं इसलिए हमें इसे रीक्रिएट करना ही पड़ा।’
फिलहाल इस मामले पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तरफ से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले भी दीपिका ड्रग्स केस और उससे पहले छापक मूवी की रिलीज़ के समय JNU स्टूडेंट्स के साथ खड़े होने के कारण भी विवादों में घिर चुकी है। कुछ ही समय पहले एक्ट्रेस ने अपने इस्न्ताग्राम हैंडल से अपनी सभी पुरानी तसवीरें भी डिलीट कर दी थी जिसके कारण भी दीपिका ने काफी सुर्खिया बटोरीं थी। ये भी पढ़ें – तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर पड़ी Income Tax की रेड