स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सर्किट में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, क्योंकि उन्होंने एंटिगा में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के दौरान एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिये। टी-20 के खिताबी मुकाबलों के इतिहास में वो दूसरे खिलाड़ी है, जिन्होनें इस बुलन्दी को छुआ। युवराज सिंह ने 2007 में टी-20 विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart broad) के ओवर में 36 रन जमाकर ये कामयाबी करने वाली पहले बल्लेबाज़ बने थे।
वेस्टइंडीज के कप्तान ने अकिला दानंजया के बॉलिंग स्पैल के दौरान ये 6 छक्के मारे। इस मैच की दिलचस्प बात ये भी रही थी कि बॉलिंग स्पैल के दौरान 6 छक्के खाने वाले अकिला दानंजया ने इसी मैच में लगातार 3 विकेटें चटाकर हैट्रिक भी बनायी। इस उन्होनें एविन लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को आउट किया। कीरोन पोलार्ड ने मैच के छठे ओवर में छह छक्के मारे लेकिन वो ज़्यादा देर तक क्रीज पर कायम नहीं रह सके। 11 गेंदों पर 38 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
गौरतलब दानंजय ने पहले हैट्रिक ले चुके थे। जिसके बाद क्रीज पर बैटिंग करने पोलार्ड आये। इस दौरान विंडीज के कप्तान अनजान ने बेहद आसानी से श्रीलंकाई स्पिनर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कीरोन पोलार्ड को वैगन व्हील मैदान के चारों तरफ रहा। एक ओवर खेलने के बाद ही वो आउट हो गये और उन्हें मैदान से बाहर का रूख़ करना पड़ा। उनके आउट होते ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर खेल रहे होल्डर और दूसरे टीम मेम्बर्स के चेहरे पर मायूसी छा गयी।
फैंस ने कीरोन पोलार्ड की बल्लेबाज़ी की जमकर तारीफ की। कुल मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज पोलार्ड बन गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs of South Africa) 2007 ने वनडे वल्ड में नीदरलैंड के खिलाफ एक ओवर में 36 रन बनाकर ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर थे।