Hajj pilgrims 2021: सऊदी सरकार का नया फरमान, हज़ जाने वाले जरूर पढ़े

न्यूज डेस्क (शादाब जैदी): जल्द ही साल 2021 की हज़ यात्रा (Hajj pilgrims) शुरू होने वाली है। जिसके लिए सऊदी सरकार तमाम तरह की तैयारियां पूरी करने में लगा हुआ है। दुनिया भर के तमाम इस्लाम धर्मावलंबी (Islamic Followers) इस बेहद पाक और मुकद्दस यात्रा को कर ज़िन्दगी का सबसे अहम काम पूरा करते है। आज सऊदी अरब सरकार ने हज़ के लिए आने वाले मोमिनों के मद्देनज़र गाइडलाइन जारी की। जिसके तहत सऊदी अरब के बाहर से आने वाले तमाम हज यात्रियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना कानूनन जरूरी होगा।

इस फैसले की निगरानी सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा। जिसकी शुरूआत एयरपोर्ट से ही हो जायेगी। जो लोग इसकी अनदेखी करेगें, उन्हें इस साल हज़ में शिरकत करने की इज़ाजत नहीं मिलेगी। ये खब़र ट्रैडीं न्यूज को सऊदी अखबार ओकाज़ के हवाले से मिली है। जिसमें तमाम जरूरी नियमों के साथ ज़ायरीनों के लिए कोरोना वैक्सीन की अनिवार्यता को भी जोड़ा गया है। लाख़ों ज़ायरीनों की भीड़ के बीच सऊदी सरकार वायरस इंफेक्शन को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती।

हज यात्रा मक्का में होती है। स्थापित इस्लामिल परम्पराओं में इसे आखिरी और पांचवा पड़ाव माना गया है। बीते साल महामारी के हालातों को देखते हुए सऊदी अरब सरकार ने हज करने के लिए बेहद सीमित तादाद में लोगों को मंजूरी दी थी। हर साल लाखों मोमिन (The believers) हज करने के लिए मक्का जाते हैं। ये पवित्र यात्रा इस्लामिक महीने में ढुल हिजाह में की जाती है। हर मुसलमान को अपनी पूरी ज़िन्दगी में एक बार हज़ यात्रा करना जरूरी माना गया है।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय (Ministry of Minority Affairs) ने अपनी वेबसाइट जल्द ही सऊदी मंत्रालय से जरूरी निर्देश हासिल करने के बाद हज 2021और उमराह के लिए आवेदन खोल देगा। मोदी सरकार की अगुवाई में बिना मेहरम के महिलायें भी हज़ कर सकती है। माना जा रहा है कि महामारी के कारण इसके कुछ नियमों में कुछ फेरबदलाव हो सकते है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More