न्यूज़ डेस्क (कोलकाता): पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को कहा कि वह पहले घोषित की गई नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी। ये भी पढ़ें – Apophis Asteroid: धरती की ओर बढ़ती तबाही, नासा कर रहा है करीबी निगरानी
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए 291 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की और अपने सहयोगी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लिए तीन सीटों को छोड़ दिया।
बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह नंदीग्राम (Nandigram) से चुनाव लड़ेंगी न कि भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से। बता दें कि वर्तमान में दीदी अभी तक भवानीपुर (Bhavanipur) सीट से चुनाव लडती आई है और वह 2011 से मौजूदा विधायक हैं।
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि, “हम उम्मीदवार सूची की घोषणा करने वाले पहले राजनीतिक दल हैं। आज, हम 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं, जिसमें 50 महिलाएं, 79 एससी, 17 एसटी और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। उत्तर बंगाल की तीन सीटों पर, हम उम्मीदवारों की घोषणा नही कर रहे हैं। इन तीन सीटों गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) चुनाव लड़ेगी और जो भी जीतेगा वह हमारा समर्थन करेगा। बता दें कि इन तीन सीटों में दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुरसेओंग की सीट शामिल है। ये भी पढ़ें – Apophis Asteroid: धरती की ओर बढ़ती तबाही, नासा कर रहा है करीबी निगरानी
भवानीपुर सीट पर बात करते हुए दीदी ने कहा कि “मैं नंदीग्राम से चुनाव लडूंगा क्योंकि मैं अपने शब्दों पर कायम हूं। भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से शोभनदेव चट्टोपाध्याय आगामी विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ेंगे।” गौरतलब है कि नंदीग्राम सीट TMC के पूर्व नेता शिवेन्दु अधिकारी (Shivendu Adhikari) की सीट है जहाँ से शिवेन्दु वर्तमान में विधायक भी है। शिवेन्दु ने विवादों के चलते पिछले साल दिसंबर में TMC से नाता तोड़ते हुए BJP का दामन थाम लिया था।
टीएमसी प्रमुख ने कहा कि पार्टी कई लोगों को सीटें नहीं दे पा रही है क्योंकि उन्हें नए उम्मीदवारों को आगे लाना है।
8 चरणों में होने वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू होंगे। राज्य में मतों की गिनती 2 मई को होगी। ये भी पढ़ें – Apophis Asteroid: धरती की ओर बढ़ती तबाही, नासा कर रहा है करीबी निगरानी