नई दिल्ली (समरजीत अधिकारी): एक्ट्रैस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के घर पर पड़े इन्कम टैक्स विभाग के छापे की चर्चा पूरे बी-टाउन में छायी हुई है। कुछ सेलेब्रिटी इस मामले के खिलाफ में है तो कुछ खुलकर इस कवायद का समर्थन कर रहे है। तापसी के बॉयफ्रैंड और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बोए ने इस मामले पर ट्विटकर लिखा कि- एक्ट्रैस के पेरेन्ट्स इस वज़ह से भारी तनाव में है।
माथियास ने ट्विट कर लिखा कि, मैं खुद को भारी उथल-पुथल के बीच महसूस कर रहा हूँ। पहली बार कुछ महान एथलीटों के लिए मैं बतौर कोच काम करते हुए तिरंगे के तले देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूँ। इस बीच आयकर विभाग ने दुबारा से तापसी के घर छापा मारा है। तापसी के पैरेन्ट्स पर इंकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोग बेवज़ह दबाव डाल रहे है। जिससे वो खुद को तनाव में महसूस कर रहे है। इस मामले में किरेन रिजिजू कृपया दखल दे।
माथियास के ट्वीट को टैग करते हुए ज़वाब देते हुए खेल राज्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा कि, कानूनों को अनुपालन सर्वोच्च प्राथमिकता (Highest priority) है और हमें इसका पालन करना चाहिए। ये मामला आपके और मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। भारतीय खेलों के सर्वोत्तम हित में हमें अपने पेशेवर कर्तव्यों पर कायम रहना चाहिए।
गौरतलब है माथियास पूर्व डेनिश शटलर (Danish shuttler) है। जो इस वक़्त स्विस ओपन के लिए स्विट्जरलैंड में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ है। आयकर अधिकारियों ने बुधवार को मुंबई और पुणे में 30 से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी की थी। इंकम टैक्स की रैड की जद में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेता तापसी पुन्नू और फिल्म निर्माता विकास बहल आये थे। प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स से जुड़ी एक छापेमारी की कार्रवाई में फैंटम फिल्म्स संस्थापकों अनुराग कश्यप, निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी, निर्माता मधु मेंटेना और यूटीवी स्पॉटबॉय के विकास बहल पर गाज़ गिरी। साल 2018 में प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स को भंग कर दिया गया था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अघोषित रूप से कश्यप, बहल और पन्नू ने किसानों आंदोलन के पक्ष में चिंता ज़ाहिर की थी। साथ ही पिछले साल 26 नवंबर से किसान आंदोलन के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शनकारियों की तीन-तरफा घेरेबंदी का भी समर्थन किया था।