न्यूज़ डेस्क (मोनी): दुनियाभर में कई सारी ऐसी जेल (Jail) हैं, जो कैदियों से भरी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी जेल में कैदी तो दूर बल्कि परिंदा भी नही फड़फड़ाता है। बता दें कि अमेरिका और भारत की जेलों में कैदी क्षमता से रखे जा रहे हैं लेकिन नीदरलैंड एक ऐसा देश बन गया हैं, जहां जेल बंद होने की कगार पर आ गई हैं।
क्या आपको पता हैं इसके पीछे की वजह
नीडरलैंड़ (Netherland) की जेलों का बंद होने का सबसे बड़ा कारण वहां का लो क्राइम रेट है। साथ ही जब कोई कैदी जेल जाता है तो उसे जल्द से जल्द जेल से बाहर निकाल कर समाज से जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी जाती हैं। यही कारण है कि नीदरलैंड की कई सारी जेल लगभग बंद हो चुकी हैं।
वहीं डच देश की रिर्पोट के मुताबिक यह सामने आया है कि नीदरलैंड़ में हर 1 लाख की अबादी पर केवल 61 लोग ही अपराध करते हैं। इतना ही नहीं, इन अपराधियों पर कोई गंभीर आरोप भी नहीं होता हैं।
गौरतलब हैं कि नीदरलैंड़ की वर्तामान आबादी लगभग 1.73 करोड़ है। वर्तमान की आबादी को ध्यान में रखते हुए यहां के जस्टिस विभाग ने अनुमान लगाया है कि साल 2023 के आने तक पूरे देश में अपराधियों की संख्या कुल 9,810 ही रह जाएगी।
आपको बतो दें कि एम्सटर्स की एक जेल को द हेट आर्साइथिस नाम के होटल में तबदील हो गई हैं जेल को पूरी इस तरफ बदल दिया गया हैं कि जिसे लगता ही नहीं यह जेल थी।