न्यूज डेस्क (एकता सहगल): हाल ही में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के साथ लाइव टेलीविज़न शो के दौरान कुछ बेहद अज़ीब हुआ। जिसकी वज़ह से वो सोशल मीडिया में लोगों के बीच जगहंसाई की वज़ह बन गये। कुछ ही दिन पहले प्रांतीय चुनावों (Provincial elections) में तहरीक-ए-इंसाफ को बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी। चुनावी नतीज़े इमरान खान की उम्मीदों के बेहद उल्ट आये। इसी मुद्दे पर वो लाइव टीवी शो के दौरान अपनी सफाई पेश कर रहे थे। इस दौरान बोलते-बोलते वो ये भूल गये कि आगे क्या बोलना है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनकी ज़ुबान किस कदर लड़खड़ा रही है। इस वीडियों को पाकिस्तानी पत्रकार नैला इनायत ने ट्विटर पर साझा किया। इमरान ये कहते हुए सुने गये। ये जो सारे…बड़े बड़े… बड़े बड़े…क्या हैं ये…जो भी है…वीडियो साझा करते हुए नैला इनायत लिखा है?…सत्रह सेकेंड की इस वीडियों अब तक लाखों लोग देख चुके है। साथ ही पीएम इमरान की नेतृत्व क्षमता और काबिलियत (Leadership ability and competence) पर भी जमकर सवाल उठाकर रहे है। इस वीडियो में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) को हार के लिए जमकर खरी-खोटी सुनायी और उन्हें जिम्मेदार रवैया अख़्तियार करने की नसीहत तक दे डाली। उन्होंने ये भी कहा कि वो संसद से विश्वास मत मांगेंगे।