Kolkata Fire: PM मोदी समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक, हुआ मुआवजे का ऐलान

न्यूज डेस्क (तनु): पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के स्ट्रैंड रोड (Kolkata’s Strand Road) के एक इलाके में सोमवार देर शाम को एक बहुमंजिला बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर भीषण आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गयी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घटना की खब़र लगते ही उन्होंने इस मामले पर शोक प्रकट किया और कहा कि इस ट्रजेडी में 4 दमकलकर्मी, 2 रेलवेकर्मी और 1 पुलिसकर्मी समेत 9 लोगों की मौत हो गई हैं। आगे उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी तरफ से राज्य सरकार को हर संभव मदद दी जाएगी।

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख प्रकट किया और कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये से मदद की जायेगी।

 टिकट बुकिंग सेवा हुई प्रभावित

इसी के साथ बताया जा रहा है कि, आग लगने की वजह से पैसेंजर रिजर्वेशन सर्विस (Passenger Reservation Service) का पावर कट कर दिया गया था। जिसकी वजह से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन पावट कट होने की वज़ह से सर्वर डाउन हो गया जिसके चलते रेलवे की टिकट बुकिंग प्रणाली बुरी तरह बाधित हुई।

टिकट बुकिंग सेवा पर पड़ा काफ़ी प्रभाव

जानकारी के मुताबिक़ इस बिल्डिंग में पूर्वी रेलवे और दक्षिणी-पूर्व रेलवे का कार्यालय है और वहीं दूसरी ओर ग्राउंड फ्लोर पर एक टिकट बुकिंग सेंटर भी हैं।

ममता बनर्जी घटना स्थल पर पहुंची और उठाया रेलवे पर ये सवाल

घटना का पता लगते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रात को घटना स्थल पर पहुंची और शोक व्यक्त किया और साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के घरवालों को 10 -10 लाख रुपये देने का ऐलान भी किया।

आगे ममता बनर्जी ने इस घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया और सवाल उठाते हुए कहा कि, ये प्रॉपर्टी रेलवे की है और ये उनकी जिम्मेदारी भी बनती थी कि, वो बिल्डिंग का नक्शा मुहैया करवाये लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकी। मैं इस त्रासदी पर राजनीति (Politics on tragedy) नहीं करना चाहती, लेकिन रेलवे विभाग से यहां पर कोई भी नहीं आया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More