Etawah Police ने सुलझाये अपहरण के तीन अलग-अलग मामलें, धर दबोचे गये अभियुक्त

न्यूज डेस्क (एकता सहगल): इटावा पुलिस के मुस्तैदी के कारण जिले में हुई अपहरण की तीन अलग-अलग वारदातों को सुलझा लिया गया है। तीनों ही मामले नाबालिग बच्चियों के अपहरण गुमशुदगी से जुड़े हुये बताये जा रहे है। पहले मामले में मोहम्मद कुमर ने थाना ऊसराहार में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज करवायी कि बीती 16 फरवरी को देर रात दीपक कुमार, मंशाराम, वेजल और उसके रिश्तेदार ने उनकी नाबालिग भतीजी को बरगलाकर उसका अपहरण कर लिया है।

शिकायतकर्ता की शिकायत संख्या 46/2021 पर 363 आईपीसी का मामला दर्ज किया गया। बच्ची की सलामती भरी बरामदगी (Safe recovery) के लिए टीम गठित कर छानबीन शुरू कर दी गयी। भारतिया अण्डर पास के नज़दीक अभियुक्त दीपक कुमार को धरदबोचा गया। लड़की को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से सकुशल छुड़ाकर परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया। दीपक सैफई जिले का निवासी बताया जा रहा है।

दूसरे मामले में इन्द्रवखी थाने का है। जहां स्थानीय निवासी श्रीपाल ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज करवायी कि, बीते साल अगस्त महीने के दौरान उनकी नाबालिग बेटी को इन्द्रजीत उर्फ भोले भगा ले गया है। मु0अ0स0 621/2020 में आईपीसी 363,366 के तहत शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी। सर्विलांस और मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बीते मंगलवार अपहर्ता बच्ची को अभियुक्त के साथ भरथना बस स्टैंड से सकुशल बरामद कर लिया।

तीसरे मामले में शिकायतकर्ता महेन्द्र ने इटावा पुलिस को शिकायत दी कि, बीती 24 फरवरी को सौरभ नाम का लड़का उसकी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने 363,366 और 506 आईपीसी का मामला दर्ज कर काफी सरगर्मी से मामले की छानबीन शुरू कर दी। इकट्ठा किये सबूतों के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर भरथना बस स्टैंड से नाबालिग लड़की की बरामदगी कर उसे परिवारवालों के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी (Arrest of accused) भरथना पुलिस थाना ने की। गौरतलब है कि तीनों ही मामलों में एसओजी टीम की अगुवाई बेचन सिंह ने की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More