क्राइम डेस्क (इटावा): इटावा (Etawah) जनपद में कड़ी कानून व्यवस्था बनाये रखने के हर संभव प्रयास करते हुए आज थाना बकेवर के अंतर्गत पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट (gangster act) और आर्म्स एक्ट में कई मामलों में नामजद 25- 25 हजार रूपये के 02 इनामी शातिर बदमाशों को अवैध हथियारों संग गिरफ़्तार किया।
इटावा के SSP आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) ने बताया कि बीती रात थाना बकेवर पुलिस को क्षेत्र में वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 02 इनामी शातिर बदमाश बस में बैठकर दिल्ली से इटावा की ओर आ रहे हैं। सूचना पर गंभीरता से कार्यवाई करते हुए पुलिस ने NH2 पर नाकाबंदी शुरू कर दी।
तोमर ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा दिल्ली की तरफ से आ रही एक बस को चैक करने के लिए रोका गया तो उसमें से 02 व्यक्ति पुलिस को देखकर बस से उतरकर कस्बा बकेवर की तरफ भागने लगे। हलाकि दोनों को पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया।
SSP’ ने बताया कि पकडे गये अभियुक्तों का नाम शिवम उर्फ अमरेन्द्र सविता और दूसरे का नाम दीपक परिहार है। शिवम् भारतीय दंड संहिता की 613/20 धारा 3(1) के तहत गैंगस्टर एक्ट में नामजद वांछित अभियुक्त है और दीपक भारतीय दंड संहिता की धारा 528/18 के तहत इनामी बदमाश है।
तलाशी के दौरान पुलिस को 02 अवैध तमंचा 315 बोर और 05 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट (arms act) के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 105/21 एवं 106/21 धारा 3/25 के अनुसार मामला दर्ज करते हुए गिरफ़्तार कर लिया गया है।