एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): लॉरेन गोटलिब (Lauren Gottlieb) याद है आपको? एबीसीडी 2 (ABCD 2) एक्ट्रेस, जिसने अपने कातिलाना डांस मूव्स से सभी को दीवाना कर दिया। लॉरेन, वरुण धवन (Varun Dhawan), श्रद्धा कपूर (Shradha Kapoor) के साथ रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) की डांस फिल्म में नज़र आई थी। लॉरेन एक मल्टी-टेलेंटेड कलाकार और एक शानदार डांसर है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर कुछ Hot Pics शेयर की है जिसने यूज़र्स कि धडकनों को तेज कर दिया है। इंद्रधनुष के रंग वाली ’मोनोकिनी में लॉरेन अपनी हॉट और सेक्सी फिगर दिखाती हुई नज़र आ रही है। आप भी डालिए एक नज़र: