JEE Main 2021: इस छात्र ने प्राप्त किए 99.98%, लेकिन फिर भी है नाखुश, जानिए!

न्यूज़ डेस्क (उर्मिला): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार शाम JEE Main 2021 के परिणाम घोषित किए, जिसके अनुसार यूपी के गाजियाबाद की एक लड़की पल अग्रवाल ने अपनी कड़ी मेहनत से 99.98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination) में यूपी टॉपर भी बनी।

लेकिन टॉपर पल अग्रवाल (Pal Aggarwal) 99.98 प्रतिशत का स्कोर प्राप्त करके संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि उनका उद्देश्य पूरे 100 प्रतिशत प्राप्त करना था इसीलिए अब वह जेईई के लिए 100 प्रतिशत का स्कोर हासिल करने के उद्देश्य से फिर से प्रयास करेंगी।

अग्रवाल ने अपनी जेईई तैयारी के बारे में बताया कि वह स्कूल और कोचिंग क्लासेस खत्म होने के बाद 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी और उन्होंने कई अभ्यास पुस्तको के माध्यम से इसकी तैयारी कक्षा 11 से ही शुरू कर दी थी।

पल अग्रवाल ने आगे बताया कि नतीजे आने के बाद हमारे घर का माहौल उत्सव जैसा बना हुआ है। जेईई में यूपी में टॉप करने के कारण और साथ ही रिजल्ट अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर घोषित किये जाने के कारण घर में दोगुना उत्सव का माहौल बना हुआ है।

JEE टॉपर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते जहां स्कूलों,कोचिंग व अन्य शिक्षित संस्थाएं बंद थी, तो वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से सीखने का सबसे अच्छा समय भी था। भले ही यह आमने-सामने न हो, लेकिन ये सब हमारे आस-पास तो था। मैं ऐसे कई स्टूडेंट्स को जानती हूं, जिन्होंने इसकी (कोरोना महामारी) के कारण अपनी पढ़ाई का काफ़ी नुकसान किया, लेकिन मैंने इससे अपने आप को प्रेरित किया।

पाल ने बताया कि उन्हें रिसर्च करना काफी पसंद है जिसके लिए वो IISc बेंगलुरु जाना चाहती है और वह एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती है।

बता दे, अग्रवाल को कक्षा 6 में फ्रेंच ओलंपियाड (Olympiad) में एक अखिल भारतीय रैंक 1 से सम्मानित किया गया था इसी के साथ ही उन्हें फ्रांस दूतावास द्वारा शिक्षा यात्रा पर भी आमंत्रित किया गया था।

गौरतलब है कि पिछले सालों में JEE Main में विद्यार्थियों को दो बार बैठने का मौका मिला, लेकिन इस साल 2021 में कोविड के कारण जेईई मेंस में छात्र चार बार बैठ सकेंगे और इन चारों परीक्षाओं के स्कोर को जोड़कर ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। ये परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होनी हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More