Etawah Police ने किया सराहनीय काम, खोये हुए 40 फ़ोन खोज कर किये मालिको के हवाले

क्राइम डेस्क (इटावा): इटावा पुलिस (Etawah Police) ने वीरवार को खोए हुए 40 स्मार्टफोन बरामद करने के बाद उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया। इटावा एसएसपी आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) द्वारा दिए गये आदेश के बाद खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया।

SSP तोमर ने कहा कि लोगों द्वारा अपने खोये हुए मोबाइलों के संबंध में प्रार्थना पत्र दिये गये थे जिसके परिणाम स्वरुप तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बड़ी संख्या में खोए हुए फोन को सर्विलांस एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर 40 फोन बरामद किए।

जिले में प्राप्त शिकायतों के आधार पर,सर्विलांस/ एसओजी (Surveillance/ SoG) टीम द्वारा IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबरों एवं मैनुअल साक्ष्य संकलित कर स्वयं विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर विभिन्न माध्यमों से मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद किए गए इन फ़ोन को उनके वास्तविक मालिक तक पहुँचाने का काम भी जिला पुलिस ने किया।


बरामद किये गये मोबाइल का विवरण-

  1. 06 मोबाइल सैमसंग कम्पनी
  2. 05 मोबाइल रीयलमी कम्पनी
  3. 08 मोबाइल रेडमी कम्पनी
  4. 06 मोबाइल वीवो कम्पनी
  5. 01 मोबाइल इनफिनिक्स कम्पनी
  6. 01 मोबाइल ऑनर कम्पनी
  7. 03 मोबाइल ओप्पो कम्पनी
  8. 01 मोबाइल नोकिया कम्पनी
  9. 02 मोबाइल शाओमी कंपनी
  10. 01 मोबाइल इवोमी कम्पनी
  11. 06 मोबाइल एमआई कम्पनी

बरामद किये गये ये फ़ोन, ASP नगर व प्रभारी सर्विलांस, अविन कुमार द्वारा उनके मालिकों को वितरित किये गये। अपने खोये हुए मोबाइलों को पाकर मोबाइल मालिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इटावा पुलिस का विशेष धन्यवाद किया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More