कोर्ट ने मुम्बई पुलिस को जारी किया फरमान, कहा Kangana Ranaut के खिलाफ़ दर्ज करे एफआईआर

एंटरटेनमेंट डेस्क (यामिनी गजपति): हाल ही में जारी हुआ कानूनी फरमान एक्ट्रैस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लिए परेशानी का सब़ब बन सकता है। बीते शुक्रवार मुंबई की एक अदालत ने मुंबई पुलिस को कॉपीराइट उल्लंघन मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के फरमान जारी कर दिये है। इस मामले में शिकायत आशीष कौल द्वारा दायर की गयी थी। आशीष कौल पेशेवर लेखक है। मामला उनकी किताब दिद्दा: द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर से जुड़ा हुआ है।

कौल ने कोर्ट में दावा किया कि, कंगना ने उनकी ठीक तरह से इज़ाजत लिये बगैर उनकी किताब से कॉन्टेंट चुराया। उन्हें कोर्ट के सामने दलील दी कि, उनके पास रानी दिद्दा की ज़िन्दगी से जुड़ी कहानी के विशेष कॉपीराइट (Special copyright) है। हाल ही में कंगना ने फिल्म मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा बनाने की कवायद शुरू कर कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया है। कथित तौर पर प्री-प्रोडक्शन दौर से गुजर रही ये फिल्म उनकी किताब के पहलुओं पर आधारित है। गौरतलब है कि दिद्दा रानी लोहार (पुंछ) के शाही कौल खानदान से तालुक्क रखती थी।

कौल ने अपने बयान में बताया कि, उनकी किताब के अलावा दुनिया में सिर्फ एक ही किताब में रानी दिद्दा का जिक्र किया गया है। वो किताब है राजतरंगिणी। जिसे 12 वीं शताब्दी ईस्वी में कश्मीरी इतिहासकार कल्हण (Kashmiri historian Kalhan) ने संस्कृत में लिखा था। राजतरंगिणी में सिर्फ दो ही पेज हैं जो डिडा के बारे में बताते हैं। उसी जानकारी को दूसे इतिहासकारों ने आगे बढ़ाया है। ऐसे में इस मामले से जुड़ी दूसरी किताबें सिर्फ और सिर्फ राजतरंगिणी की खामियों को आगे बढ़ाने का काम करती है।

फिल्म का ऐलान करते हुए कंगना ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, “कई लोगों ने इसे हाल के दिनों में सर्वश्रेष्ठ ऐतिहासिक फिल्म कहा, लेकिन हम टीम मणिकर्णिका के तौर पर मणिकर्णिका फ्रैंजाइजी के तहत दिद्दा की कहानी को बेहतर बनाने का वादा करते हैं। हम इसकी ब्रॉडिंग के ग्लोबल लेवल पर ले जायेगें। 2YearsofManikarnika #ManikarnikaReturns लीजेंड ऑफ दिद्दा।

मौजूदा वक़्त में कंगना फिल्म तेजस की शूटिंग में बिजी हैं। जिसमें वो भारतीय वायु सेना के पायलट का किरदार निभा रही हैं। इस साल उनकी दो फिल्में थलाइवी और धाकड़ सिल्वर स्क्रीन पर जोरदार दस्तक दे सकती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More