Delhi Police ने राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन का किया आभार व्यक्त, लखनऊ भेजा खत

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव):बीते 26 जनवरी के मौके पर किसान आंदोलन की आड़ हुए दंगों में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कई ज़वान बुरी तरह ज़ख्मी और घायल हुए। पूरे देश ने टीवी पर दिल दहला देने वाले नज़ारे देखे। कथित किसान आंदोलनकारियों ने दिल्ली पुलिस पर पत्थर और तलवारों से हमला करते हुए ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। इस वारदात के दौरान कई घायल पुलिसकर्मियों का अभी भी इलाज़ चल रहा है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस के धैर्य, जज़्बे और बहादुरी को सलाम करते हुए राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के अध्यक्ष रामनिवास यादव की अगुवाई में एक शानदार पहल की गयी।

इस क्रम में यूनियन के सदस्य लखनऊ में डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट के पास पहुँचे और घायल दिल्ली पुलिस के ज़वानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए सम्मान चिन्ह (Honor Symbol), मेवे और फल डीएम ऑफिस के मार्फत दिल्ली पुलिस की पहुँचाये। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन और अध्यक्ष रामनिवास यादव के इस रवैये से दिल्ली पुलिस अभिभूत हुई। जिसके ज़वाब में दिल्ली पुलिस वेलफेयर डिप्टी कमीश्नर आसिफ मोहम्मद अली ने रामनिवास यादव का खत लिखकर उनका आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Image 2021 03 13 at 8.10.37 PM

डिप्टी कमीश्नर ने लिखा कि यूनियन द्वारा भेजी गयी सम्मान सामग्री घायल पुलिस कर्मियों में वितरित कर दी गयी है। जिसके लिए दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन और उनके अध्यक्ष सहृदय आभार (Sincere gratitude) व्यक्त करती है। साथ ही यूनियन से आशा की जाती है कि भविष्य में भी इसी तरह पुलिस और सरकारी संगठनों का सम्मान और सहयोग यूनियन द्वारा किया जाता रहेगा। गौरतलब है कि राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन किसान आंदोलन की आड़ में दिल्ली की सीमाओं पर चल रही राजनीति के खिलाफ है। जिसके लिए यूनियन ने हाल ही में बहुत सी कवायदों को अंज़ाम दिया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More