एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): हाल ही में बिग बॉस 14 के दौरान बेहद चर्चा में रही छोटे पर्दे कि दबंग एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) इन दिनों गोवा में छुटियाँ एन्जॉय कर रही है। कविता आये दिन अपने फैन्स के लिए एक से बढ़कर एक तसवीरें पोस्ट करते हुए अपने फैन्स का पूरा ख्याल रख रही है।
अभी कुछ देर पहले भी इंस्पेक्टर चौटाला ने एक पर्पल बिकिनी (purple bikini) में बेहद बोल्ड तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ढूब में एक चश्मा लगाये हुए नज़र आ रही है। कविता ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया “Tropical Eyes”। पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट के फैन्स को ये उनकी ये तस्वीर इस कदर पसंद आई कि केवल कुछ ही घंटों में 21 हज़ार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके है।
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने फैन्स के लिए रेड बिकिनी में एक शानदार तस्वीर पोस्ट कि थी। इसके साथ ही अलग-अलग योगासन के विडियो पोस्ट करना तो कविता के लिए आम बात है।
बता दें कि कविता अपनी माँ और अपने पति के साथ गोवा में है और अपनी छुटियों का खूब आनंद भी ले रही है।