TN Election 2021: सामने आया AIADMK का मेनिफेस्टो, अम्मा वाशिंग मशीन, छह गैस सिलिंडर और सरकारी नौकरी का किया वादा

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति):आगामी तमिलनाडु चुनावों (TN Election 2021) से पहले ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने बीते रविवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र (Election manifesto) जारी किया। जिसमें पार्टी ने राज्य के हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया।पार्टी का घोषणापत्र मुख्यमंत्री एडप्पादी के.पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और पार्टी के कई दिग्गज़ नेताओं की मौजूदगी में जारी किया गया।

पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में दावा किया कि सत्ता मे आने पर सभी के लिए ‘अम्मा’ घर, हर परिवार के लिए प्रति वर्ष छह मुफ्त एलपीजी सिलेंडर और परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का चुनावी वादा किया गया है।पार्टी घोषणापत्र में हर परिवार के लिए ‘अम्मा’ वाशिंग मशीन और सोलर गैस स्टोव उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। साथ ही मद्रास उच्च न्यायालय का नाम बदलकर तमिलनाडु उच्च न्यायालय करने का भी प्रस्ताव इस घोषणा पत्र का अहम हिस्सा है। घोषणा पत्र में श्रीलंकाई शरणार्थियों (Sri Lankan refugees) को दोहरी नागरिकता देने का भी प्रस्ताव खासतौर से शामिल है। साथ ही अन्नाद्रमुक ने राजीव गांधी हत्या मामले में सात दोषियों को रिहा कराने का भी वादा राज्य की जनता से किया।

अन्नाद्रमुक भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में राज्य विधानसभा चुनाव लड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष एल.मुरुगन धारापुरम से चुनाव लड़ेंगे। वरिष्ठ नेता एच राजा कराईकुडी से चुनाव लड़ेंगे। वनाथी श्रीनिवासन कोयम्बटूर दक्षिण से मक्कल नीडि माईम (एमएनएम) सुप्रीमो कमल हसन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। द्रमुक को इन चुनावों में कांग्रेस के हाथ का साथ मिला है। साल 2016 के विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक ने 134 सीटों पर जीत हासिल की थी। उस दौरान द्रमुक ने 80 सीटें हासिल कीं। कांग्रेस अपनी सभी आठ सीटें बचा पाने में पूरी तरह कामयाब रही थी। जबकि भारतीय जनता पार्टी अपना खाता ना खोल पायी। गौरतलब है कि 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा के चुनाव 6 अप्रैल को होंगे और मतों की गिनती 2 मई को होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More