न्यूज डेस्क (एकता सहगल): पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) हमेशा से ही खून खराबे भरे रहे है। ये सियासी रवायत वामपंथी दलों से लेकर टीएमसी राज तक यूं ही चली आ रही है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के भाटपारा से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर पर कथित तौर पर दर्जनभर बमों से हमला करने की खब़र सामने आ रही है। इस मामले पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने मीडिया से कहा कि, भारतीय जनता पार्टी इस बमबारी की घटना के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगी। वहीं सांसद अर्जुन सिंह में भी इस मामले में चुनाव आयोग से संपर्क कर इस प्रकरण में हस्तक्षेप करने की बात कही।
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने बताया कि बीते बुधवार की तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं उनके घर मजदूर भवन पर करीब एक दर्जन से बम फेंककर बड़ा हमला किया। सांसद अर्जुन सिंह के घर में ही उनका ऑफिस बना हुआ है। इसी मामले पर पश्चिम बंगाल भाजपा चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया भी सामने आई उन्होंने कहा कि, राज्य में कानून व्यवस्था के हालात बेहद खराब है टीएमसी हिंसा की राजनीति का चेहरा बन चुकी है। आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू होने के बावजूद टीएमसी के गुंडे खुलेआम पुलिस के सामने पर गोलाबारी और बमबाज़ी कर रहे हैं। चुनाव आयोग को इस मामले पर संज्ञान (Cognizance) लेना चाहिए हमें इस बात का पुख्ता शक है कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निपट जायेगें।
इसी मुद्दे पर भाजपा नेता राजीव बनर्जी ने मीडिया से कहा कि, ये ठीक नहीं हुआ चुनाव और राजनीति को हिंसक रूप देना काफी घातक हो सकता है। पश्चिम बंगाल के पूर्व अनुभव इस बात की तस्दीक करते हैं। मुकुल रॉय के विधानसभा चुनाव लड़ने के मुद्दे पर राजीव बनर्जी ने कहा कि बैठक के दौरान इस मामले पर चर्चा हुई, लेकिन इस पर आखिरी फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड लेगा।
गौरतलब है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए बनी कोर कमेटी की बैठक में भाजपा मुख्यालय दीनदयाल मार्ग नई दिल्ली हुई। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुकुल रॉय, कैलाश विजयवर्गीय, राजीव बनर्जी की मौजूदगी में प्रत्याशियों के नाम और चुनावी रणनीति पर चर्चा की।