लेटर बम के बाद NCP में खलबली, बुलाई गयी उच्चस्तरीय बैठक में संजय राउत रहेगें मौजूद, महाविकास अघाड़ी फूट के कगार पर?

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमवीर सिंह की चिट्ठी से भारी घमासान मचा हुआ है। इसी के मद्देनजर आज दिल्ली में शरद पवार की अगुवाई में एनसीपी (NCP) बड़ी बैठक करने जा रहा है। इस घटना के बाद से महाविकास आघाडी गठबंधन पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए शरद पवार ने महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और जयंत पाटिल को दिल्ली तलब किया। माना जा रहा है कि शिवसेना के संजय रावत भी इस बैठक में अपनी मौजूदगी दर्ज करवायेगें। मीटिंग के दौरान अनिल देशमुख के सियासी भविष्य (Political future) को लेकर बड़ा फैसला भी किया जा सकता है।

शिवसेना की ओर से संजय राउत ने काफी पहले साफ कर दिया था कि, वो इस मसले को लेकर शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इस प्रकरण में आखिरी फैसला उन्हें ही लेना है। राउत ने अनिल देशमुख पर लगे इल्ज़ामों को काफी गंभीर और संजीदा बताया साथ ही उन्होंने दावा किया किस ये मौका खुद के भीतर झांकने का है। दूसरी ओर देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में विपक्ष लगातार अनिल देशमुख के इस्तीफें की मांग पर पड़ा हुआ है।

दिल्ली के सियासी गलियारों में भी भाजपा के कई शीर्ष प्रवक्ता (Top spokesperson) टीवी डिबेट के दौरान जमकर शिवसेना पर निशाना साधते हुए नज़र आये। माना जा रहा है कि इस मामले से उद्धव सरकार के गठबंधन सहयोगियों में बड़ी रार ठन सकती है। इसी कारण अभी इस मामले आपसी तालमेल बन नहीं पाया वरना अब तक गठबंधन की पार्टियां मामले पर बयान जारी कर देश को अपने आधिकारिक पक्ष में अवगत करा सकती थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More