US supermarket Firing: पुलिस अधिकारी समेत मारे गये 6 लोग, जांच जारी

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): आज मंगलवार (23 मार्च) को अमेरिका के कोलोराडो की एक सुपरमार्केट (Supermarket) में हुई गोलीबारी के दौरान एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम छह लोग मारे गए। लॉ एन्फोर्समेंट अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध अभियुक्त को हिरासत में लेकर मौका-ए-वारदात से दूर ले जाया गया है। ये वारदात कोलोराडो के बोल्डर में एक सुपरमार्केट में घटी। पुलिस का पता लगा कि एक अर्धनग्न आदमी सुपरमार्केट में निकला है। बोल्डर पुलिस ने तुरन्त ट्विट कर दावा किया कि उस शख़्स को जल्द ही हिरासत में ले लिया जायेगा।

कुछ देर बाद बोल्डर पुलिस विभाग ने ट्वीट कर बताया कि- अभियुक्त को पकड़ लिया गया है। उसकी चोटों के इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा रहा है। इस वारदात में कई लोग अपनी जान गंवा चुके है। जिनमें से एक बोल्डर पुलिस के अधिकारी एरिक टैली भी शामिल है। इसके बाद हुई मीडिया ब्रीफिंग (Media briefing) में पुलिस ने वारदात की सूचना औपचारिक तौर पर सार्वजनिक की।

बोल्डर पुलिस ने कहा अभी मामले की जांच जारी है। क्राइम सीन का मुआयना (Crime Scene Inspection) कर बिल्डिंग के अन्दर से सबूत तलाशने का सिलसिला शुरू किया जायेगा। जब तक इस घटना में शिकार लोगों के परिवार वालों को जानकारी नहीं दे दी जाती है, तब तक वारदात में हुई मौतों का आंकड़ा जारी नहीं किया जायेगा। इस बीच व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बोल्डर सुपरमार्केट गोलाबारी की सूचना दी गई है। उन्होनें अपनी टीम को वारदात का अपडेट देते रहने को कहा है। इस बीच बोल्डर पुलिस डिपार्टमेंट ने शहीद पुलिस अधिकारी एरिक टैली को उनकी सर्विसेज के लिए याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More