क्राइम डेस्क (उत्तर प्रदेश): उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट जिले में राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में कथित तौर पर पर जहरीली शराब पीने से पांच ग्रामीण लोगो की मौत हो गई। मामले संज्ञान में आने पर कड़ा रुख अपनाते हुए यूपी सरकार ने राजापुर जिले के उपजिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक समेत 8 अधिकारियों व कर्मचारियों को रविवार देर शाम को सस्पेंड कर दिया हैं।
इसी बीच घटना का पता चलते ही चित्रकूट परिक्षेत्र बांदा के पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायण (K Satyanarayan) घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने के बाद उन्होंने बताया कि शराब पीने से पांच ग्रामीण लोगो की मौत हो चुकी है और दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है। पीड़ितों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। हालाँकि सत्यनारायण ने कहा कि, शराब जहरीली थी या नहीं इस बात का खुलासा तो जांच से ही स्पष्ट होगा लेकिन किसी भी दोषी को दयापूर्णता के साथ छोड़ नहीं जाएगा।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शराब का ठेका चलाने वाले राम प्रकाश यादव और उसके साथी परचून व्यापारी त्रिलोक सिंह के साथ 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं। फिलहाल चित्रकूट पुलिस ने राम प्रकाश यादव और त्रिलोक सिंह की दुकानों को भी सील कर दिया है।