न्यूज डेस्क (एकता सहगल): उत्तर प्रदेश और देश के दूसरे हिस्सों में बढ़ते कोरोनोवायरस (Corona Virus) के मामलों के बीच योगी सरकार ने बीते सोमवार (22 मार्च) से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को छात्रों के लिए 24 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में ऐलान करते हुए फरमान जारी किया कि, राज्य सरकार सभी शैक्षणिक संस्थानों (Educational establishments) में जहां फिलहाल परीक्षायें नहीं चल रही हैं, उन्हें भी 31 मार्च तक बंद रखा जायेगा।
COVID-19 मामलों में आये इज़ाफे को देखते हुए हालातों से निपटने के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक (High level meeting) के दौरान कक्षा 8 तक के स्कूलों को अस्थायी तौर पर बदलने का ऐलान किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 3,036 सक्रिय कोरोनावायरस के मामले हैं। राज्य में अब तक 8,759 लोग कोरोनोवायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। दूसरी ओर 5,95,743 लोग जानलेवा संक्रमण को मात देकर महामारी से उबर चुके हैं।
गौरतलब है कि फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल एक मार्च से और क्लास 6 से 8 तक के स्कूलों को 10 फरवरी से दुबारा खोलने के लिए निर्देश जारी किये थे। इस दौरान शासनादेश में कहा गया था कि हफ़्ते में सिर्फ दो बार क्लासें लग सकेगी। कोरोनोवायरस महामारी के कारण एक बार में क्लास में सिर्फ 50 फीसदी छात्रों को ही बैठने की इज़ाजत होगी।