न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों (Tamil Nadu Legislative Assembly Elections) के प्रचार अभियान में काफी दिलचस्प दौर देखने को मिल रहा है। कई बड़ी सियासी पार्टियां सूरज, तारों और चांद के अलावा सब कुछ मुफ्त में देने का वादा कर रही है। सूबे में कुछ मुख्य राजनीतिक दलों ने सोना, दुधारूपशु, मोबाइल फोन, टीवी, पंखे, मिक्सर-ग्राइंडर, वॉशिंग मशीन, एलपीजी सिलेंडर, सोलर कुकटॉप्स देने के चुनावी वादा किया है। इस बार मदुरै दक्षिण से निर्दलीय उम्मीदवार जनता से चांद की सैर कराने का चुनावी वादा किया है।
आर. सरवनन निर्दलीय उम्मीदवार सभी के लिए iPhone, स्विमिंग पूल के साथ 3-मंजिला घर, सलाना एक करोड़ रूपये, हर परिवार के लिए हेलीकॉप्टर, घर में काम करने के लिए रोबोट, लड़कियों की शादी के समय सोना देने, निर्वाचन क्षेत्र को ठंडा रखने के लिए 300-फीट का आर्टिफिशियल बर्फ का पहाड़, दिव्यांगजनों को प्रतिमाह 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, 100 दिन को लिए चांद की सैर, युवाओं को स्टार्ट अप के लिए 1 करोड़ रूपये। विधानसभा में अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र और रॉकेट लॉन्चिंग सुविधा मुहैया करवाने की चुनावी वादा किया।
आर. सरवनन के इस ऐलान की चर्चा और इससे जुड़ा पोस्टर चर्चा में छाया हुआ है। मदुरै दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उसके इस चुनावी वादे की बात लोगों के बीच हंसी मज़ाक का विषय बनी हुई है। इस पर आर. सरवण ने कहा कि हमारी मुख्यधारा की पार्टियाँ लोकलुभावन वादें और फ्री में चीज़ें बांटकर सत्ता में आनी चाहती है। इससे ईमानदार और होनहार लोगों के हौंसले टूटते है। ये पार्टियां सत्ता में रहते ये वादे क्यों नहीं करती? क्यों हमारे लोग फ्री चीज़ों के चक्कर में आकर इन नौटकिंयों में फंसते है। मैं इसी मुफ्तखोरी की संस्कृति के खिलाफ जागरूकता पैदा करना चाहता था।
जब उनसे पूछा गया कि ये आइडिया उन्हें कहाँ से आया है तो उन्होंने कहा, सभी पार्टियाँ मुफ्त का वादा कर रही थीं और वो इसे अगले स्तर पर ले जाना चाहती थीं। मैं तमिलनाडु के लोगों में जागरूकता पैदा करना चाहता हूं और उनसे उन उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह करता हूं कि, जो लोगों की सेवा करेंगे, बजाय इसके कि बड़े- बड़े खोखले वादे करें।
आगामी विधानसभा चुनावों में ताल ठोंकने वाले आर. सरवनन ने कहा कि, मैं मिसाल पेश करने के लिए चुनावी मैदान में उतरकर सक्रिय राजनीति में आना चाहता हूँ। राजनीति में पढ़े-लिखे शिक्षित लोग कम ही आना पसन्द करते है। ऐसे लोग चुनावी प्रक्रिया से बिल्कुल अंज़ान रहते है। आर. सरवनन मदुरै दक्षिण से DMK गठबंधन, AIADMK और AMMK के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े रहेगें। गौरतलब है कि आर. सरवनन का चुनावी चिन्ह कूड़ेदान है। सरवनन ने भाले और तराजू के निशान की मांग की थी, लेकिन कूड़ेदान का निशान ही उपलब्ध था।
आर. सरवनन ने आगे कहा कि, मैं राजनीति से भ्रष्टाचार और रिश्वत की गंदगी दूर करना चाहता हूँ। हांलाकि मदुरै में ये गंदगी कम हुई है। ये पूछे जाने पर कि क्या असल में सत्ता में आने पर क्या वो इन वादों को पूरा करेगा, उन्होनें हंसकर कहा कि ये थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन ये नामुमकिन नहीं है, मैंने अपने परिवार को भी यही बात बताई है।