नई दिल्ली (शौर्य यादव): पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आज अपने उस बयान पर माफी मांगी। जिसमें उन्होनें कहा था कि बांग्लादेश की आजादी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका भुला दी। इसी मुद्दे पर ट्विट कर उन्होनें पीएम मोदी (PM Modi) की आलोचना करते हुए ट्विट कर तंज कसा था। शाशि थरूर ने ट्विट कर अपनी गलत स्वीकारी और लिखा कि, “मैं गलत होने पर स्वीकार करने से गुरेज नहीं करता। कल, सुर्खियों और ट्वीट्स को पढ़ने के बाद मैनें जल्दबाज़ी में प्रतिक्रया दी। हर कोई जानता है कि बांग्लादेश को किसने आज़ाद किया। पीएम मोदी ने अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान इंदिरा गांधी की भूमिका का जिक्र किया।
थरूर ने एक समाचार चैनल की रिपोर्ट भी अपने ट्विट के साथ अटैच की। जिसमें बताया गया था कि बांग्लादेश की आजादी के लिए पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका का जिक्र पीएम मोदी ने किया था। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बांग्लादेश दौरे के दौरान संबोधन में कहा था कि- बांग्लादेश की स्वतंत्रता में इंदिरा गांधी के योगदान को सार्वजनिक रूप से जाना जाता है। प्रधानमंत्री की बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा को लेकर शशि के तंज कसा था। COVID-19 महामारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है। 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई के बाद बांग्लादेश को आजादी हासिल हुई थी।