न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार को खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आने वाले बुधवार (31 मार्च) को उनकी सर्जरी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में होगी। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टरों ने पवार की पित्ताशय की थैली में समस्या का पता लगाया है। समस्या दूर करने के लिए सर्जरी की सलाह दी गयी है।
शरद पवार कल शाम पेट में दर्द के कारण थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे। जिसके उन्हें चेक-अप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया। जांच करने पर ये पता चला कि उनकी पित्त की थैली में कुछ समस्या है। फिलहाल उन्हें खून पतला करने वाली दवाइयां दी जा रही है। जिससे उनकी समस्या को फौरी तौर पर कुछ देर के लिए रोका जा सकेगा। इसे लेकर 31 मार्च को उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। समस्या का खुलासा एंडोस्कोपी में हुआ। नवाब मलिक ने एक बयान में कहा कि उनके सभी कार्यक्रम अगले नोटिस तक रद्द कर दिये गये हैं।
पवार के बीमार होने की खबर ऐसे वक़्त में आई है, जब महाराष्ट्र उन खबरों से भरा पड़ा है जिनमें बताया गया कि पवार हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे। अमित शाह ने रविवार को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के साथ हुई बैठक का खुलासा करने से इंकार कर दिया था। इस मामले पर अमित शाह ने मीडिया से कहा कि- सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।