न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): दिल्ली वालों को लोक निर्माण विभाग (PWD) जल्द ही बड़ी भारी राहत दे सकता है। जिसके तहत रिंग रोड धौला कुआं से आजादपुर के बीच ट्रैफिक को नॉनस्टॉप सिग्नल फ्री बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस परियोजना के लिये हरी झंडी मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी इसे अमलीजामा पहनाने की तैयारियों में लग जायेगा।जल्द ही दिल्ली अर्बन आर्ट कमीशन योजना से जुड़ा मसौदा लेफ्टिनेंट गवर्नर के सामने पेश करेगा। इस साल के भीतर ही इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा। प्रोजेक्ट की फिजिबिलटी रिपोर्ट को यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन (इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग) बीती 14 जनवरी को मंजूरी दे चुका है।
इसके तहत राजा गार्डन फ्लाईओवर से पंजाबी बाग फ्लाईओवर के बीच करीब 300 मीटर का सिग्नल फ्री ट्रैफिक कॉरिडोर बनाया जायेगा। जिसमें डेढ़ किलोमीटर की सड़क एलिवेटेड होगी। परियोजना की अनुमानित लागत 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है। राजधानी दिल्ली के मौजूदा हालातों में मोटे तौर पर तीन जगह जाम लगता है, मोती नगर से पहले शादीपुर डिपो के आसपास, राजा गार्डन से पंजाबी बाग की ओर जाने वाले फ्लाईओवर पर और रिंग रोड से पंजाबी बाग क्लब की ओर जाने वाली बत्ती पर। इन इलाकों में जाम से मुक्ति दिलाने के लिये रास्तों पर पड़ने वाले फ्लाईओवर्स को डबल किये जाने पर विचार किया जा रहा है।
इसके साथ ही नजफगढ़ नाले पर बने फ्लाईओवर को भी चौड़ा किया जायेगा। जिससे कि ट्रैफिक आसानी से चल सके। इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए उच्च अधिकारियों ने मौके पर मुआयना कर लिया है। इसकी प्रोजेक्ट की मदद से रिंग रोड पर आने वाली मुख्य सड़कों पर बनने वाल दबाव कम होगा। जिससे दिल्ली कैंट, राजौरी गार्डन, मायापुरी चौराहा, कीर्ति नगर, पंजाबी बाग, ब्रिटानिया चौक, नेताजी सुभाष पैलेस और शालीमार बाग के लोगों को जाम से भारी राहत मिलेगी।