Superstar Rajinikanth को 51 वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित – प्रकाश जावड़ेकर

एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को ऐलान किया कि 51 वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को सम्मानित किया जायेगा।

जावडेकर ने ट्वीट किया, “भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे महान अभिनेताओं में से एक सुपरस्टार रजनीकांत को 2019 के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। अभिनेता, निर्माता और पटकथा लेखक के रूप में उनका प्रतिष्ठित योगदान रहा है।”

रजनीकांत यह पुरस्कार पाने वाले 12 वें दक्षिण भारतीय कलाकार हैं। डॉ राजकुमार, अक्किनेनी नागेश्वर राव, के बालाचंदर जैसे दिग्गजों को इससे पहले सम्मानित किया जा चुका है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि (CT Ravi) ने भी ट्विटर पर दक्षिण के सुपरस्टार को बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “थलाइवा रजनीकांत को 2021 के प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए हार्दिक बधाई।”

https://twitter.com/CTRavi_BJP/status/1377481993248665602

तमिल सुपरस्टार ने 1975 में के बालाचंदर (K Balachander) की अपूर्व रागंगल (Apoorva Ragangal) के साथ अपनी शुरुआत की थी और कॉलीवुड में 45 से अधिक साल पूरे कर चुके हैं। रजनीकांत को आखिरी बार एआर मुरुगादॉस (AR Murugadoss) की दरबार (Darbar) में देखा गया था। वह वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म अन्नाट्टे (Annaatthe) की शूटिंग कर रहे हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More