UP Crime: सरकारी सड़क तोड़ने पर विवाद, विवाद में आधा दर्जन लोग घायल

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): उत्तर प्रदेश (UP) के अम्बेडकर नगर जिले में सरकारी खंडज़ा तोड़ने के विवाद में दो पक्षों के ग्रामीण आपस में बुरी तरह भिड़ गये। इस दौरान करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आयी, जिन्हें आलापुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्ट्रिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। आलापुर के सर्किल अधिकारी जगदीश लाल ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया।

घटना आलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लंगड़ी हाफिजपुर गांव की बतायी जा रही है। जहां कुछ लोग सरकारी खड़जे को उखाड़ रहे थे। इस पर गांव के कुछ लोगों ने विरोध जाहिर किया। जिसके बाद सड़क उखाड़ रहे लोगों ने लाठी-डंडों और ईंटो से दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। स्थानीय लोगों के दखल के बाद झगड़े को खत्म करवाया जा सका। इस घटनाक्रम के दौरान विरोध करने में कुछ महिलायें भी शामिल थी। जिनसे अभियुक्तों गाली गलौज करते हुए उन पर भी हमला किया।

मामले की सूचना मिलते ही आलापुर एसओ बृजेश सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुँची। घटनास्थल का मुआयना करते हुए साक्ष्य इकट्ठे किये गये। लिखित तहरीर और मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्ध अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। इस दौरान घटना में इस्तेमाल लाठी-डंडों को ज़ब्त कर लिया गया है। एसओ आलापुर के मुताबिक मामले में बलवा और मारपीट की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मैनुअल और इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से और अभियुक्त की धरपकड़ करने के लिए निशानदेही का काम शुरू कर दिया गया है।

माना जा रहा है कि एसपी अम्बेडकर आलोक प्रियदर्शी इस मामले पर खुद निगरानी बनाये हुये है। एसपी के ओर से सभी सर्किल ऑफिसर्स और एसओ को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करवाने के निर्देश दिये गये है। जिसके तहत इस मामले में यूपी पुलिस काफी त्वरित कार्रवाई कर रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More