न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): आज पश्चिम बंगाल के 30 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का दूसरा चरण (West Bengal Election 2021) चल रहा है, जिसमें नंदीग्राम की हाई-प्रोफाइल सीट भी शामिल है। आज नंदीग्राम के एक मतदान केंद्र पर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आमने-सामने की लड़ाई हुई, जहां ममता बनर्जी कुछ देर के लिए रूकी हुई थी।पूरे पश्चिम बंगाल चुनावों में लोगों का ध्यान नंदीग्राम विधानसभा सीट की ओर लगा हुआ है। इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी सुवेंदु अधिकारी के बीच सीधी लड़ाई है, जो इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। नंदीग्राम में आज दूसरे चरण के मतदान हो रहा है।
दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं के बीच करीब दो घंटे तनावपूर्ण के बीच मारपीट होती रही। इस मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से बातचीत की। ममता बनर्जी ने राज्यपाल को बताया कि इलाके की कानून और व्यवस्था संभालने में चुनाव आयोग पूरी तरह नाकाम रहा है। हालांकि पुलिस और केंद्रीय बलों ने इलाके में दोनों गुटों को लड़ने से रोकने की पूरी कोशिश की। ममता बनर्जी ने कहा कि किसी भी समय कुछ भी हो सकता है। कानून और व्यवस्था पूरी तरह टूट चुकी है। ममता बनर्जी ने बताया कि उन्हें जान का खतरा महसूस हो रहा है। इस हिंसक झड़प के दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बलों उन्हें व्हीलचेयर सहित सही सलामत मौके निकालकर सुरक्षित जगह पहुँचाया। ममता बनर्जी नंदीग्राम में मतदान केंद्र के बाहर डेरा डाले हुए थीं, उनके मुताबिक इलाके में हिंसा और आंतक फैलाने के लिए भाजपा ने बाहरी लोगों को बुलाया है। इसके साथ ही उन्होनें केंद्रीय बलों पर आरोप लगाया कि, वो मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर वोट डालने से रोक रहे थे।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, जो लोग नारे लगा रहे हैं, वे बाहरी हैं। वो बिहार और यूपी से आये हुए है। केंद्रीय बलों के जवान उन लोगों को सुरक्षा मुहैया करवा रहे थे। घटना के तुरंत बाद इस मामले पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से फोन पर बातचीत की और उनसे कहा कि केंद्रीय बल स्थानीय लोगों को वोट डालने से रोक रहे है। मैं दिन भर चुनावी प्रचार में व्यस्त थी। मैं आपसे अपील करती हूँ कि, कृपया इस मामले में दखल दे।
ममता ने दावा किया कि दूसरे राज्यों से भाजपा गुंडे बुलवाकर पश्चिम बंगाल में हंगामा करवा रही है। ममता ने मीडिया से कहा कि, मैंने सुबह से ही 63 चुनाव संबंधी शिकायतें दर्ज करवाई हैं। अभी तक चुनाव आयोग द्वारा कोई भी पुख़्ता कार्रवाई नहीं की गयी। बाद में राज्यपाल धनखड़ ट्विट कर कहा कि,ममता बनर्जी ने कुछ समय पहले फोन कॉल पर जिन मुद्दों का जिक्र किया था। उन पर संबंधित विभाग और अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करेगें। प्रदेश में पूरी तरह से कानून का पालन होगा। उम्मीद है कि सभी सही भावना और ईमानदारी से काम करेंगे ताकि लोकतंत्र पनपे।इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को खत लिखकर भाजपा के लोगों द्वारा बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगाया।