न्यूज़ डेस्क (निकुंजा राव): उत्तर प्रदेश (UP) के अयोध्या जिले में थाना गोसाईगंज के तहत डफरपुर त्रिलोकपुर गांव में दो लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी। मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुये सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस शैलेश कुमार पांडे ने चार पुलिसकर्मियों को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में गोसाईगंज के इंस्पेक्टर इंचार्ज भी शामिल है।
गौरतलब है कि होली के मौके पर शराब पीने के कारण 2 लोगों की मौत हो गयी। जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि पूर्व ग्राम प्रधान ने स्थानीय लोगों को शराब पिलाई थी। जिसके बाद 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 3 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई। इन लोगों का इलाज़ जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डॉक्टर संजीव गुप्त, सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस शैलेश पांडे और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अनुज झा समेत प्रशासनिक महकमे से जुड़े आला अधिकारी मौके पर मुआयना करने पहुंचे।
इस दौरान एसएसपी शैलेश पांडे ने घटना के लिए इंस्पेक्टर इंचार्ज गोसाईगंज इंद्रेश यादव और बीट इंचार्ज राजेश तिवारी को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। इसी क्रम में सिपाही अमित दुबे और बृजेश सिंह को भी निलंबित कर दिया गया। माना जा रहा है कि इस घटना में कुछ और पुलिसकर्मियों भी दोषी साबित हो सकते हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी नामों का खुलासा संभावित रूप से होगा। फिलहाल एसएसपी शैलेश पांडे द्वारा गठित की गयी पुलिस टीम इस बात की जांच कर रही है कि, जहरीली शराब कहां से और किसने खरीदी। जिसके बाद मामले पर्दा पूरी तरह हट जायेगा।