UP: प्रतापगढ़ SP आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में ATM से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जनपद के थाना कुण्डा में SP आकाश तोमर (Akash Tomar) के कुशल निर्देशन में स्थानीय पुलिस ने ATM से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा जब कस्बा कुण्डा के बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पर दबिश दी गई तो इस एटीएम हैकर गिरोह के लोगो ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। हालाँकि पुलिस टीम द्वारा गिरोह के तीनों व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग नामों के 05 एटीएम कार्ड, 02 ड्राइविंग लाइसेंस, 02 पेन कार्ड, 01 वोटर आईडी, 01 आधार कार्ड, 03 मोबाइल फोन, 01 मोटर साइकिल और 01 कार (Vitara Breeza) बरामद की हैं।

SP तोमर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एटीएम के पास खड़े रहते और जो व्यक्ति पैसा निकालने आता, उसके नजदीक खड़े होकर चुपके से उसका कोड देख लेते हैं एवं उसका ध्यान भटकाकर एवं झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लेते थे। इसके बाद ये आरोपी पैसा निकाल कर आपस में बाँट लेते थे।

फिलहाल पुलिस से भारतीय दंड संहिता 119/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 411 के तहत मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More