न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं क्लास के लाखों स्टूडेंट इस साल बोर्ड परीक्षायें (CBSE Board Exams) में बैठने जा रहे है। हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इन इंतिहानों के मद्देनज़र एक सर्कुलर जारी किया। जिसमें कई नये प्रावधानों को शामिल किया गया है। ये नये प्रावधान बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को जानना बेहद जरूरी है। सीबीएसई ने शरारती तत्वों को सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड के छात्रों को गुमराह करने के लिये चेतावनी जारी की है। हाल में सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर पिछले साल अप्रैल 2020 का एक नोटिस काफी तेजी से वायरल होता दिखा। जिसके मुताबिक सीबीएसई इस साल भी 29 मुख्य विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। जिसे बोर्ड ने सिरे से नकार दिया।
हाल में ही सीबीएसई ने कहा कि, इस साल क्लास 10, 12 बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू होगी। जिसमें अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अगर कोई छात्र कोरोना के कारण प्रैक्टिकल एक्ज़ाम में शामिल नहीं हो पाया तो?
अगर कोई स्टूडेंट कोविड के पॉजिटिव होने के कारण या किसी भी परिवार के सदस्य, माता, पिता, भाई और बहन का टेस्ट पॉजिटिव होने की वज़ह से प्रैक्टिकल एक्ज़ाम में शामिल नहीं हो पाता है तो उसके स्कूल से जुड़े सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय की सिफारिश पर उचित समय पर ऐसे विद्यार्थियों के लिये प्रैक्टिकल एक्ज़ाम दुबारा होगें। ऐसे में स्कूल को 11 जून 2021 तक प्रैक्टिकल एक्ज़ाम करवाना जरूरी होगा।
अगर स्टूडेंट ने प्रैक्टिकल एक्ज़ाम सेंटर बदलवाने की दरख्वास्त दी तो?
अगर कोई स्टूडेंट कोविड की वज़ह से अपने शहर/स्कूल से काफी दूर या देश से बाहर चला गया है तो, उन छात्रों को सीबीएसई ने अपना प्रैक्टिकल एक्ज़ाम सेंटर बदलने की सलाह दी है। ऐसे छात्रों के बैच की मार्कशीट अपलोड करते वक़्त उनके नाम के साथ टी मार्क किया जायेगा।