न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): आज केन्द्र सरकार ने बढ़ते कोरोना वायरस इंफेक्शन (Corona virus infection) को देखते हुए हालातों की समीक्षा की। जिसके बाद नया आदेश जारी किया गया। इसके तहत केन्द्र सरकार अपने सभी 45 वर्ष या उससे ज़्यादा उम्र के सभी कर्मचारियों को खुद ही टीका लगवाने की सलाह दी। सरकार की ओर से जारी सर्कुलर (Circular) में कहा गया है कि टीका लगने के बाद भी उन्हें (केन्द्र सरकार की कर्मचारी) सामाजिक दूरी बनाए रखना चाहिए, मास्क पहनना सुनिश्चित करते हुए बार-बार अपने हाथों को चाहिए।
इस बीच सरकार ने कहा है कि महामारी की दूसरी लहर को काबू में करने के लिए आम जनता की भागीदारी काफी अहम है, खासतौर से अगले चार हफ़्तों तक बहुत महत्वपूर्ण। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 96,982 नये मामले दर्ज किये गये। बीते सोमवार को भारत में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,26,86,049 तक पहुंच गया।
सोमवार को देश में 1,03,558 कोरोनोवायरस के नये मामले दर्ज किये गये, जो कोरोनोवायरस प्रकोप के बाद एक दिन में आना वाली सबसे बड़ी तादाद थी। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब ने रोजाना सामने आने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है। केंद्र सरकार ने हाल ही में कई राज्यों से सामने आने वाले कोविड संक्रमण की दर और मौतों को देखते हुए महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब के 50 जिलों में 50 हाइलेवल इंटर डिसीप्लिनरी सार्वजनिक स्वास्थ्य टीमों (High Level Inter-Discipline Public Health Team) को भेजा है। ये टीमें लगातार राज्य सरकार और केन्द्र सरकार को रिपोर्ट देती रहेगी।
हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा था कि, कोविड -19 टीकाकरण अभियान को तुरंत प्रभाव से लागू करने के साथ 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका मुहैया करवाने आधिकारिक इज़ाजत दी जाये।